उपकार केशरवानी सरगुजा संभाग प्रमुख

एमसीबी (गंगा प्रकाश)। मनेन्द्रगढ के सरकारी विदेशी मदिरा दुकान पर मिलावटी शराब बेची जा रही है और आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौन है ऐसा प्रतीत होता है कि आबकारी विभाग भी इस मिलावट खोरी के धंधे पर लिप्त है जहां छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरकारी ठेके पर ओरिजिनल मदिरा बेची जा रही है परंतु मनेंन्द्रगढ़ सरकारी ठेके पर मिलावट खोरी का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है मदिरा प्रेमियों का कहना है कि शराब में पानी एवं गोवा मदिरा को ब्रांडेड मदिरा में मिलाकर बेचा जा रहा है जिसमें सम्मिलित आई वी ,आर एस, आरसी, एवं कि बोतलों है जिसमें गोवा और पानी मिलाकर बोतल को सील से पेक कर बेचा जा रहा है और मनेंन्द्रगढ़ – चिरमिरी -भरतपुर जिला स्थापना 9 सितंबर को हुआ था पर आज भी आबकारी विभाग के बैनर पर भी कोरिया जिला लिखा हुआ है और तो और रात को मदिरा दुकान बंद होने के बाद वर्कर और अधिकारियों द्वारा मिलावट खोरी का कार्य किया जाता है अब शराब प्रेमी करें तो करें क्या करें इससे सरकारी ठेके पर कार्यरत वर्करों के साथ मिलकर उच्च अधिकारी एवं आबकारी विभाग द्वारा मनेंद्रगढ़ सरकारी विदेशी मदिरा दुकान पर मिलावट खोरी का कार्य जोर-शोर से चल रहा है आए दिन यह कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है जिसकी सुध प्रशासन एवं सरकारी अबकारी विभाग भी नहीं ले रहा है ऐसा प्रतीत होता है कि सब की मिली जुली सांठगांठ से यह धंधा फल-फूल रहा है और आम जनमानस मदिरा प्रेमियों को बेवकूफ पे बेवकूफ बनाया जा रहा है। वहां के एक कार्यरत कर्मचारी ने नाम ना बताने के शर्तों पर उसने बताया कि गोवा मदिरा को महंगी मदिरा पर मिलाकर बेचा जा रहा है ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।