खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

मगरलोड ब्रेकिंग 

विकास खंड मगरलोड के मोहदी सरपंच अतिक्रमण के खिलाफ  उठाई आवाज

सैकड़ों महिलाओं ने किया चक्का जाम अधिकारियों पर लगाया मिलीभगत का आरोप

मोहदी के शासकीय   जमीनों पर अतिक्रमण के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश

जब तक अतिकरमन नही हटेगा तब तक मुख्य सड़क पर चक्का जाम

मौके पर नायब तहसीलदार एवम थाना प्रभारी मौजूद

टोमन लाल सिन्हा

मगरलोड (गंगा प्रकाश) – मोहदी सरपंच श्रीमती अरुणा ध्रुव गांव में शासकीय कार्य हेतु आरक्षित अटल चौक से नहर पुलिया तक सड़क के दोनों  किनारे स्कूल गेट के सामने कुछ ग्रामीणों द्वारा बिना पंचायत को सूचना दिए बेतरतीब तरीके से अवैध अतिक्रमण का कार्य जोरों से चल रहा है कई बार इस अतिक्रमण को हटाने के लिए जिला कलेक्टर धमतरी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी तहसीलदार मगरलोड को लगातार आवेदन देने के बाद भी अतिक्रमण को हटाने में अधिकारी रुचि नहीं ले रहे हैं जिससे गांव में आक्रोश पनप रहा है और शासकीय कार्य भी बाधित हो रहे हैं ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस भी अतिक्रमण धारी नहीं ले रहे हैं जिससे शासकीय जमीन का बंदरबांट हो रहा है इस पर अनुविभाग अधिकारी राजस्व कुरूद ने छोटी करेली शिविर मे  बल प्रदान करने की बात कही थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके कारण ग्राम की सैकड़ों महिलाएं सड़क पर उतारकर चक्का जाम कर दिए हैं

मोहदी के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर आवाज उठाई   

मौके पर नायब तहसीलदार रमेश मंडावी, थाना प्रभारी राजेश जगत सहित पुलिस बल तैनात हैं

0Shares