खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

सागर बत्रा 

रायपुर (गंगा प्रकाश) :- रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के वीर शिवाजी वार्ड क्र. 16 अन्तर्गत शहीद नगर खमतराई रायपुर में निवासरत् वरिष्ठ दिव्यांग व्यक्ति सेमु दास को ट्राईसाइकिल भेंट किया। विधायक विकास उपाध्याय द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र के जरूरतमंद व्यक्तियों,असक्षम लोगों और समितियों को आवश्यक वस्तुएँ भेंट की जा रही हैं,इसी कड़ी में आज वरिष्ठ दिव्यांग व्यक्ति सेमु दास को विधायक जी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधियों के माध्यम से ट्राईसाइकिल भेंट किया गया।

0Shares