खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

गोलू कैवर्त 

बलौदाबाजार(गंगा प्रकाश)। ग्राम ओड़ान एवं धौराभाठा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत रैली निकालकर एवं जंगी सभा का आयोजन कर कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये प्रधानमंत्री आवास हेतु उपस्थित हितग्राहियों का आवेदन पत्र भरा गया । भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री, छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किये । इस अवसर पर भाजपा मंडल संडी अध्यक्ष महेन्द्र साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष उमेश यदु, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला रजक, संडी मंडल कार्यक्रम प्रभारी देवव्रत वर्मा, ओड़ान जोन संयोजक नाथूराम वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा उपाध्यक्ष सालिकराम साहू, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष जनकराम वर्मा, प्रधानमंत्री जागरूकता अभियान महामंत्री यशवंत तिवारी, किसान मोर्चा सोशल मीडिया प्रभारी नंदू चन्द्राकर, गिर्रा शक्तिकेन्द्र सहसंयोजक मदन साहू, बूथ अध्यक्ष झालूराम साहू, बलदाऊ वर्मा, कृष्ण कुमार वैष्णव, नारद साहू, पिलाराम साहू, नरसिंह साहू, जीवराखन साहू, रामावतार साहू, चम्पादेवी वर्मा, सवरिन वर्मा, कौशिल्या साहू, कुंती वर्मा, लखन साहू, प्रमोद वर्मा, विक्की चन्द्राकर, अंकुश चन्द्राकर विक्की वर्मा, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे ।

0Shares