खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

संजय सिंह भदौरिया 

सुकमा (गंगा प्रकाश)। जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में धान की अवैध परिवहन करने वालों पर नकेल कसने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है तोंगपाल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि  पड़ोसी राज्य ओडिसा से तोंगपाल के कुछ धान तस्कर लगातार धान का अवैध परिवहन कर रहे हैं इस सूचना पर तोंगपाल थाना प्रभारी विजय पटेल अपने दल के साथ धर पकड़ हेतु रवाना हुए इसी दौरान इन्हें पुसपाल की ओर से धान से भरी हुई पिकअप वाहन आती हुई दिखाई दी जिसे रोककर पूछने पर उसमें बैठे तोंगपाल निवासी किशोर एवं तूफान ने ओडिसा से धान बिक्री करने हेतु लाया जाना बताया जिस पर तोंगपाल पुलिस ने उचित कार्यवाही करते हुए बरामद पिकअप वाहन एवं धान को तहसील कार्यालय के सुपुर्द कर दिया ,पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में थानाप्रभारी निरीक्षक विजय पटेल के अलावा उप निरीक्षक भीमसेन,आरक्षक छोटू मौर्य,चन्द्रभान,मनीराम,कंवल आदि की विशेष भूमिका रही

0Shares