
दुर्ग/पाटन(गंगा प्रकाश):-वन मंडल दुर्ग के बैनर तले वन मितान जागृति शिविर का आयोजन सिकोला स्थित हाईटेक नर्सरी में किया गया, जिसमें अनेकों स्कूल के बच्चों ने भाग लिया, सर्वप्रथम बी एफ ओ वेद प्रकाश यादव ने स्कूल के बच्चो को वन मे रहने वाले पेड़ों की प्रजातियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पेड़ों के अनेक किस्म होते है, जिसमें फलदार व सामान्य तौर पर पेड़ पाये जाते हैं, हाईटेक नर्सरी में लगाये गई। पौधों की जानकारी दी, साथ ही प्रकृति में पाये जाने वाले सांप जिसमें विषैले व सामान्य सांपों की जानकारी दी गई, उनके काटने की क्षमता व बचाव के लिए प्राथमिक इलाज कैसे किया जाता है। उनकी जानकारी बच्चों ने जानी,हमारे प्रकृति पर रहने वाले पक्षियां जो सामान्य व मांसाहारी होते हैं उनकी विस्तार से बतलाया गया, मास्टर ट्रेनर चौबे ने बच्चों को जैव विविधता सबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण बातों को रखा,ततपश्चात कक्षा में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, व उन्हें प्रमाण पत्र वितरण किए ,इस अवसर पर दुर्ग के रेंजर धीरेंद्र साहू, डिप्टी रेंजर रेंजर डीपी वर्मा, मास्टर ट्रेनर बलदाऊ चौबे, बीएफओ वेदप्रकाश यादव,ब्रम्ह भट्ट, शाहिद ,उमेश्वरी साहू, चौकीदार संतोष व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
