28 November Horoscope :  मेष राशि – आज सेविंग पर खास ध्यान दें क्योंकि आगे कोई आर्थिक परेशानी आ सकती है. लाइफ पार्टनर के साथ विचारों में मतभेद उभर सकते हैं. ऑफिस में अपने काम पर फोकस करें.

वृषभ राशि – आंखे बंद करके किसी पर भरोसा मत करें. निवेश करने से पहले आपको खास ध्यान देना है. पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस में रखें.

मिथुन राशि – आज ऑफिस में आपकी तारीफ होगी. बैंकिंग अपडेट से छोटे-मोटे बदलाव आ सकते हैं, आपको खर्च पर खास नजर रखनी चाहिए.

कर्क राशि – पैसों को लॉजिक से मैनेज करें. आज आपको कोई ओरल हेल्थ इश्यू हो सकते हैं. कार्यस्थल पर आपको आज एक सम्मानित पद मिल सकता है.

सिंह राशि – आज संपत्ति के लेन-देन सुचारू रूप से रहेगा. समाज में आपको सम्मान मिल सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में कुछ रुकावटें आ सकती हैं.

कन्या राशि – संपत्ति निवेश में स्थिर वृद्धि के साथ बेहतरीन संभावनाएं दिखाई देती हैं. शांति से काम लें. निवेश से पहले आपको थोड़ा रुककर सोचना चाहिए.

तुला राशि – स्टूडेंट्स आज एगजाम में सफल रहेंगे. इस समय रिसर्च करें और फ्यूचर प्लानिंग करें. मेंटली टेंशन को छोड़कर थोड़ा रिलेक्स करें.

वृश्चिक राशि– आज के दिन आपका बिजनेस ठीक रहेगा. आप पर नेगेटिव एनर्जी हावी हो सकती है. पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद हो सकती है.

धनु राशि – नए बिजनेस को लेकर थोड़ा सोचसमझकर काम लें. आर्थिक लाइफ में बचकर चलना बेहतर रहेगा. आज थोड़ा रिलेक्स करें.

मकर राशि – संतान से जुड़ी चिताएं आज से कम होंगी. किसी को उधार देने से बचें. आज आपका व्यापार ठीक रहेगा. लेकिन लवलाइफ में दिक्कतें आ सकती हैं.

कुंभ राशि – आज के दिन प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करना बेहतर साबित हो सकता है. मानसिक तौर पर बैचेनी मेहसुस हो सकती है. मन प्रसन्न नहीं होगा.

मीन राशि – आर्थिक मामलों में डिप्लोमेटिक होना जरूरी है. आपकी प्रोडक्टिविटी पर भी असर पड़ सकता है. लड़ाई झगड़े से दूर रहें

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version