मैनपुर (गंगा प्रकाश) । आदिवासी विकास खंड मैनपुर से हजारों आदिवासी ट्रैक्टर मोटरसाइकिल मेटाडोर इत्यादि वाहनों में भरी बरसात में गरियाबंद में पहुंचे हैं विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिए इस बार मैनपुर विकासखंड से गरियाबंद जिला मुख्यालय सबसे ज्यादा ही आदिवासी मैनपुर विकासखंड से एकत्रित हुए हैं अधिकांश राजा पड़ाव क्षेत्र से ही लोग गरियाबंद पहुंच गए हैं क्योंकि अपने धर्म संस्कृति और विश्व की पहचान रखने वाले आदिवासियों ने सावन की बरसती झड़ी में नदी नाला उफान को पार करते हुए ट्रैक्टर में पॉलिथीन की छांव बनाकर आदिवासी गरियाबंद पहुंच गए क्योंकि विशेष रूप से विश्व आदिवासी दिवस की कार्यक्रम गरियाबंद जिला मुख्यालय में रखा गया था।
