खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

गोहरापदर (गंगा प्रकाश)। क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में नई फसल के आने पर मनाया जाने वाला पर्व नवाखाई बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. देवभोग,गोहरापदर,अमलीपदर क्षेत्र में नवाखाई को क्षेत्र का प्रमुख एवं विशेष त्योहार माना जाता है इस अवसर पर सभी लोग अपने इष्ट देवी देवताओं ग्राम के देवी देवताओं का पूजन कर उन्हें नई फसल से उत्पादित चिवड़ा एवं गुड़ का भोग लगाते हैं तत्पश्चात परिवार के बुजुर्गों के द्वारा सभी को उस प्रसाद को बांटा जाता है और नवान्न ग्रहण करते हैं। नए वस्त्र पहन कर भगवान की पूजन करते हुए भगवान से सुख समृद्धि का फल की कामना की जाती हैं।इस दिन सभी लोग आपसी मनमुटाव भूल कर एक दूसरे को नवाखाई जुहार संबोधित करते हुए नवाखाई पर्व की बधाई देते हैं एवं बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते हैं. ज्ञात हो नवान्न को विशेष रूप से कुरई पत्ता में ग्रहण किया जाता है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी एवं भाजयुमो जिला अध्यक्ष योगीराज माखन कश्यप ने समस्त क्षेत्रवासियों को नवाखाई की बधाई दी.

0Shares