खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

छुरा(गंगा प्रकाश)। दो सूत्री मांगों को लेकर गत 12 दिनों से चली आ रही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल आज मुख्यमंत्री के आश्वासन के पश्चातखत्म कर दी गई।हड़ताल के खत्म होने और अपनी जीत की खुशी में अधिकारी कर्मचारी फैडरेशन के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी एक विजय जुलूस निकालकर  नगर भ्रमण किए।विजय जूलूस में सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर डीजे धुन में थिरकते रहे।इससे पूर्व प्रात प्रतिदिन की भांति हड़ताल का शुभारंभ पूजा अर्चना एवं राज्य से प्रारंभ हुआ पश्चात आज मुख्यमंच पर स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों को कार्यक्रम की संचालन की पूर्व निर्धारित व्यवस्था के अनुसार मंच पर मंचासीन कराया गया जिसमें प्रमुख रुप से देव कुमार पटौदी, प्रशांत साहू, रवि कुमार डुप्ले जम्लेश्वर साहू, जागेश्वर ध्रुव, पूजा साहू, धारणी ध्रुव,सुमन साहू, राकेश्वरी दीवान,फूलचंद वर्मा रुकमणी दीवान ,चमेली कंवर, चैनबाई दीवान, संतोषी कंवर, एस ध्रुव, बी भारती, योगिता तिवारी, विनोद कुमार, टी आर सोरी, पुष्पलता ध्रुव, अलका ध्रुव, संदीप चंद्राकर, सुनील कुमार, संजय बघेल, रोमन लाल ठाकुर,गजानंद कंवर, तालेश्वर निर्मलकर आदि मंचासीन हुए। मुख्य संचालकर्ता हीरालाल साहू ने संचालन का कार्य भार बी एल सिन्हा को सौंपा। सर्वप्रथम उद्बोधन करते फेडरेशन के संरक्षक सी आर सिन्हा ने कहा कि हमारी अंतिम दौर की बातचीत चल रही है और हो सकता है आज कुछ नतीजा निकल आए कार्यक्रम को मनहरण लाल पटेल शिक्षक, आर आर एस तोमर प्राचार्य, सुरेश वर्मा व्याख्याता, प्रशांत साहू, मिश्रीलाल तारक जिला पदाधिकारी आदि संबोधित कर रहे थे इसी बीच लगभग 1:00 बजे हड़ताल के स्थगन और वापसी की सूचना सभी को प्राप्त हुई जिसे सभी ने हर्ष के साथ स्वीकार किया एवं विजय जुलूस निकालने की रणनीति बनी पश्चात विजय जुलूस लगभग 4:00 बजे बसस्टैंड थाना चौक होते तिरंगा चौक, सदर रोड, बजरंग चौक होते हुए वापस बस स्टैंड पर पहुंची। रैली का नेतृत्व ब्लॉक संयोजक एमआर खान, चिंताराम सिन्हा, जिला सह संयोजक मिश्रीलाल तारक, डुमेश्वर साहू जिला संरक्षक वन कर्मचारी संघ, विजय सोनी जिलाध्यक्ष पटवारी संघ,दीनबंधु वैष्णव जिला उपाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन दीनबंधु,धनंजय वर्मा ब्लॉक संयोजक छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन,बसंत वर्मा लघु वेतन कर्मचारी संघ, गजराज बंजारे लिपिक संघ,चेतन सोनकर जिला प्रवक्ता पंचायत सचिव संघ, कयाराम यादव करारोपण अधिकारी, यूएस रामगढ़िया, रोमन ठाकुर कृषि विस्तार अधिकारी आदि कर रहै थे। रैली में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। हड़ताल को सफल बनाने के लिए यह एम आर खान ने सभी विभाग के संगठनों, पुलिस विभाग,नगर के पत्रकार गणों और प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

0Shares