– माफिया दे रहे जान-माल की धमकी

– माफियाओं की मिली भगत के चलते नहीं लिखी जा रही रिपोर्ट
– धोखाधड़ी के सदमे में गई महिला की जान
जशपुर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ के ग्राम पत्थगाँव का हैं जहां आवेदकगण के पिता स्वर्गीय विसेश्वर लाल अग्रवाल की मृत्यु के बाद अवैधानिक तरीके से आवेदकगण के नाम से फौती नामांतरण के नाम दर्ज न कराकर मात्र वृद्ध बीमार एवं लकवाग्रस्त माता सुरजोबाई का नाम राजस्व अभिलेखो मे दर्ज कराकर जमीन ख़रीदी बिक्री का धंधा करने वाले व्यक्ति रमेश शर्मा पिता रामशरण शर्मा एवं विसू शर्मा उर्फ विश्वनाथ शर्मा पिता रामधारी शर्मा दोनों रहने वाले पथलगाव छत्तीसगढ़ द्वारा आवेदनकर्ता की माता को इलाज कराने के नाम पर जशपुर ले जाकर छलपूर्वक चल अचल संपत्ति को माफियों द्वारा हड़प लिया गया आवेदकों का कहना है भुखमरी औऱ पैसों के अभाव में बच्चें शहर कमाने खाने गए लेकिन अपनी माँ देख रेख में कोई कमी नही छोड़ी क्या पता था कि अपना ही खून बहन का बेटा रवि व उसकी पत्नी मंगलेश्वरी कर जाएगे माफ़िया के साथ मिलकर दगा बाजी की गई सिधी साधी अनपढ़ 85 वर्षिय विधवा थी जिसका भूमि का खसरा क्रमांक-329/2 ,330/2रकबा क्रमांक 0.012 0.008 हेक्टेयर है पीड़ितों द्वारा राजस्व अधिकारियों को पत्थलगाव में दिया गया था जिसकी प्रतिलिपि हल्का पटवारी को देकर पावती ली गई थी ताकि ख़रीदी बिक्री जालसाज भू माफियाओ द्वारा न हो सके उक्त भूमि पर पक्का आवासीय मकान बना हुआ है 14 जुलाई 2022 को रजिस्ट्री हुई जिसकी भनक वृद्ध महिला को इस बात की जानकारी हुई तो सदमे से उसकी जान 1अगस्त 2022 को चली गई।हद तो जब हो गई दबंग कोटेदार औऱ वृद्ध के नाती ने महिला के बेटों बहुओं व लड़कियों के आने का इंतजार नही किया और वृद्ध के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने लगे,,इतना ही नही कहीं भी शिकायत करने पर जान-माल की धमकी भी उक्त दबंग माफियाओं द्वारा जा रही है। माफियाओं की शह के चलते पुलिस द्वारा मामले की रिपोर्ट भी नहीं दर्ज की जा रही है। यहां तक एस पी श्री मान रविशंकर के आदेशों को भी कर देती हैं दरकिनार पत्थगाँव की थाना प्रभारी मल्लिका बनर्जी तिवारी औऱ नही लिखी गई पीड़ित की रिपोर्ट न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहें हैं। वही राजस्व के सम्बंधित अधिकारियों से जब बात की गई तब यह जानकारी मिली कि पीड़ितों द्वारा जो आपत्ति लगाई गई थी जाँच कर आपत्ति लगा दी गई हैं आवेदकगणो के नाम हैं किशन अग्रवाल,मुकेश अग्रवाल ,राजू अग्रवाल,शांति अग्रवाल ,पिस्तो अग्रवाल,रत्न अग्रवाल, रूपा अग्रवाल हैं