खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

गुरुचरण सिंह राजपूत

धरमजयगढ़(गंगा प्रकाश)। धरमजयगढ़ थाने में एक छेड़छाड़ सहित मारपीट का घटना सामने आया है वहीं मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है घटना को लेकर धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने बताया की धरमजयगढ़ हायर सेकेंडरी स्कूल की कुछ छात्राएं शिक्षक दिवस मनाकर सभी छात्राएं अपने घर पैदल जा रही थी तभी बिजली ऑफिस के आगे डक्टर देवनाथ के घर के सामने करीबन 04/30 बजे धरमजयग की ओर से एक सफेद रंग की गाड़ी आर्डिगा में नंबर CG -30- 0348 से 02 बिट्टू सरकार और नयन निवासी प्रेमनगर कालोनी धरमजयगढ उतरे और एक युवक गाड़ी के अंदर बैठा था छात्राओं को आओ हम ले जाएंगे कहकर दौड़ाने लगे और अश्लील गाली गलौज देने लगे इसी दरमियान छात्राओं के परिचित के चाचा वहां पहुंच गए और घटना का विरोध करने लगे तो बिट्टू सरकार गोविन्द का कलर पकड़कर गाली गलौज देते हुये जान से मारने की धमकी देने लगे वहीं मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी युवकों पर आईपीसी की धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 352-IPC, 506-IPC के तहत केस दर्ज कर लिया है और आरोपी युवकों की तलाश में जुट गई है मामले को लेकर एसडीओपी दीपक मिश्रा ने कहा घटना में शामिल आरोपियों को नही बक्शा जायेगा और घटना की जांच जारी है तथा इसमें और भी धाराएं जोड़ी जाएंगी।

0Shares