खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

अविनाश वाधवा 

उड़ेला (गंगा प्रकाश)।शिवसेना के बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष संतोष यदु बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा नेवरा क्षेत्र के दौरे पर थे जहाँ से वे अपनी सफारी से हथबंद की ओर जा रहे थे की अचानक सिनोधा गाँव के आगे ईट भट्ठा के पास कुछ लोगों को सड़क किनारे भिड़ लगाकर खडे़े देख अपनी गाड़ी रूकवाकर जब देखा तब एक युवक अपनी मोटर सायकल से दुर्घटनाग्रस्त होकर बेहोसी के हालत में सड़क किनारे पड़ा था जिनके सिर व चेहरे पर गंभीर चोट लगा हुआ था वहाँ उपस्थित लोगों से जब पुछा की यह कौन हैं और कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं तो लोगों ने बताया की यह युवक अशोक ध्रुव हैं ग्राम लावर का रहने वाला हैं अपनी स्पलेंडर बाईक से कहीं जा रहा था और सड़क किनारे गड्ढो में गिर गया एम्बुलेंस को फोन किया हैं । जिसके बाद जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने तुरंत लोगों से कहा एम्बुलेंस का इन्तजार करने से कुछ भी हो सकता हैं इसे उपचार की तत्काल जरूरत हैं और खुद अपने शिवसैनिक व ग्रामीँणो की मदत से अपनी गाड़ी में भरकर हथबंद उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ पर डाक्टरो ने ईलाज चालु कर दिया हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष संतोष यदु के साथ जिला महासचिव मुकेश साहु , ब्लाँक अध्यक्ष विशाल महिलांगे मौजुद थे ।

0Shares