खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

बोलीं कार्यों में लेटलतीफी , कोताही नहीं होगी बर्दाश्त

भागवत दीवान 

कोरबा (गंगा प्रकाश) डिप्टी कलेक्टर पुष्पा सीमा पात्रे ने जनपद पंचायत करतला सीईओ का पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के तुरन्त बाद ही प्रभारी जनपद सीईओ सुश्री पात्रे ने समस्त स्टॉफ की बैठक लेकर उन्हें निर्धारित समयावधि के भीतर समस्त कार्यों का संपादन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लेटलतीफी या कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक कार्य व्यवस्था में कसावट लाने कलेक्टर संजीव झा ने सीईओ जनपद पंचायत करतला एम एस नागेश को जिला कार्यालय संलग्न कर दिया है। उनकी जगह युवा डिप्टी कलेक्टर सुश्री सीमा पात्रे को जनपद पंचायत सीईओ का प्रभार सौंपा है। जनपद पंचायत करतला का कामकाज पिछले कुछ समय से चर्चे में रहा। शीघ्र ही मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है जिसे देखते हुए प्रशासनिक कार्य व्यवस्था में कसावट लाने डिप्टी कलेक्टर सीमा पात्रे को प्रभारी जनपद पंचायत सीईओ करतला के पद पर पदस्थ किया गया है । सुश्री सीमा पात्रे निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने के लिए जानी जाती हैं। ऐसे में लापरवाह कर्मचारियों पर जल्द ही कार्रवाई की गाज गिर सकती है

0Shares