रसोई गैस के बढ़ते दाम बिगाड़ रहे है करोड़ों घर के बजट…

घरेलू रसोई गैस के दाम दो महीनों में दूसरी बार बढ़ा दिए गए हैं. एक सिलेंडर का दाम 1141 रुपये के आसपास पहुंच गया है. कोविड की वजह से कमाई में आई कमी से जूझते करोड़ों परिवारों के लिए घर का बजट संभालना मुश्किल होता जा रहा है.
पखांजुर (गंगा प्रकाश)। केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ,विधायक नाग ने कहा एक तरफ केंद्र, सरकार की गलत नीतियों से करोड़ों लोगों का रोजगार छिन गया है, दूसरी तरफ महंगाई ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 2014 में एक गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपये थी, आज यह 1141 रुपये हो गई है, लोगों के घर का बजट खराब हो गया है।सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत में जबरदस्त वृद्धि हुई है। भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं। मानव जीवन की दो बड़ी समस्याओं मंहगाई और बेरोजगारी को दूर करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि इसे कैसे नियंत्रित किया जाए, जिसमें यह पूरी तरह से विफल रही है, वही भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार अपने राज्य की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है ।