अरविन्द तिवारी

नई दिल्ली (गंगा प्रकाश)- राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन का आयोजन एक अच्छा कदम है। सामान्य मानवीय जीवन का जिम्मा आप सभी के ऊपर है। आजादी के अमृत काल में अगले पच्चीस वर्ष के लिये भारत के शहरी विकास का एक रोड मैप बनाने में इस मेयर सम्मेलन की बड़ी भूमिका है। हमारे नागरिकों ने शहरों के विकास को लेकर बीजेपी पर विश्वास जताया है और उसे निरंतर बनाये रखना और बढ़ाना हम सभी का प्रमुख दायित्व है। हमारा विकास का मॉडल अलग है। लोगों के जीवन को आसान बनाना हमारा केंद्र बिंदु रहा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास। ये जो वैचारिक परिपार्टी भाजपा ने अपनाई है, यही हमारा मॉडल दूसरों से अलग करता है। देश भाजपा पर भरोसा करता है , जमीनी स्तर पर काम करना सभी मेयरों की जिम्मेदारी है। सबको बेहतर सुविधायें दी जाये और विकास सुनियोजित है।
उक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय भाजपा शासित महापौर सम्मेलन का डिजिटल माध्यम से उद्घाटन कर मेयरों को संबोधित करते हुये कही। पीएम मोदी ने सम्मेलन में उपस्थित महापौर और उपमहापौर को अच्छा करने के लिये प्रेरित किया और कहा कुछ ऐसा करें ताकि लोग आपको याद रखें। अपने संबोधन में उन्होंने शहरों के विकास, मेट्रो नेटवर्क समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कीं। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव केंद्रित सोच से शहर का भला नहीं कर सकते। नगरों के नियोजन का विकेन्द्रीकरण होना चाहिये -यह राज्य स्तर पर भी किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि चुने हुये जनप्रतिनिधियों की सोच, सिर्फ चुनाव को ध्यान में रखते हुये सीमित नहीं होनी चाहिये। चुनाव केंद्रित सोच से हम शहर का भला नहीं कर सकते हैं।भाजपा के महापौरों और उपमहापौरों की परिषद को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय महापौर सम्मेलन में आप सभी का स्वागत और अभिनंदन है। सामान्य नागरिक का संबंध अगर सरकार नाम की किसी व्यवस्था से आता है तो पंचायत से आता है, नगर पंचायत से आता है, नगरपालिका से आता है, महानगर पालिका से आता है , इसलिये इस प्रकार के विचार-विमर्श का महत्व बढ़ जाता है। सम्मेलन में सरदार पटेल का जिक्र करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि अहमदाबाद अपने आप में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभभाई पटेल कभी अहमदबाद नगर निगम के चुने हुये प्रतिनिधि हुआ करते थे , बाद में वे मेयर भी बने और नेतृत्व किया। उनकी जो यहां से शुरुआत हुई इसके बाद वे देश के उपप्रधानमंत्री के पद पहुंचे। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल ने म्युनिसिपालिटी में जो काम किया , उसे आज भी सम्मान के साथ याद किया जाता है। हम एक बेहतर भारत के लिये उनके बताये रास्तों पर चलेंगे और विकास के लिये काम करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 तक हमारे देश में मेट्रो नेटवर्क 250 किलोमीटर से भी कम था। आज देश में मेट्रो नेटवर्क 775 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुका है और 1000 किलोमीटर के नये रूट पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि हमारे शहर समग्र जीवन शैली का हिस्सा बनें। प्रधानमंत्री ने कहा कि शहरों में आग की चपेट में आ रही पुरानी इमारतों और इमारतों का गिरना एक बड़ी चिंता का विषय है। यदि नियमों का पालन किया जाये तो इससे बचा जा सकता है। भाजपा के मेयर के रूप में, शहरों के मुखिया के रूप में रियल स्टेट सेक्टर को बेहतर और पारदर्शी बनाने का आपका दायित्व ज्यादा है। नियमों का पालन करना, उसे सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिये। पीएम मोदी ने मेयर्स से अपील करते हुये कहा कि शहरों में रोजी-रोटी के लिये लोग अस्थायी रूप में आते हैं उनको उचित किराये पर घर मिले, इसके लिये बड़े स्तर पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी महापौर से अपने-अपने शहरों में इस अभियान को गति देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कार्यों को तेजी से पूरे करायें और क्वालिटी में कभी कंप्रोमाइज ना होने दें। पीएम ने कहा कि टियर टू और टियर थ्री शहर अब आर्थिक गतिविधियों का केंद्र बन रहे हैं। हमें उन क्षेत्रों में उद्योग समूहों को विकसित करने पर ध्यान देना चाहिये। छोटे विक्रेताओं को डिजिटल भुगतान प्रणाली का उपयोग करने के लिये प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिये। इसे सुनिश्चित करने के लिये महापौरों को पहल करनी चाहिये।प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐप आधारित कैब अब लोकप्रिय हो गई हैं। लेकिन गुजरात में इसकी शुरुआत बहुत पहले हो गई थी। कई साल पहले इनोवेटिव रिक्शा सर्विस, जी ऑटो की शुरुआत हुई थी। इनोवेशन हमारे ऑटो चालकों ने खुद किया था। वहीं इस कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने कहा कि हम राजनीति में आये हैं तो सिर्फ गद्दी पर बैठने नहीं आये हैं, सत्ता में बैठने नहीं आये हैं। सत्ता हमारे लिये माध्यम है, लक्ष्य सेवा है। सुशासन के जरिये किस प्रकार हम जनता की सेवा कर सकते हैं, इसके लिये हम काम करते हैं। इसी कड़ी में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा ने इस सम्मेलन को लेकर जानकारी देते हुये बताया कि देश भर में भाजपा शासित शहरी स्थानीय निकायों के 121 महापौर और उप महापौर दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का आयोजन भाजपा के सुशासन प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है। पीएम मोदी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुये। दो दिवसीय सम्मेलन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिन्हा ने बताया कि फडणवीस शहरी विकास के लिये अपने दृष्टिकोण को साझा करेंगे और पुरी देश भर के मेयरों को शहरी स्थानीय निकायों के लिये विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। कुल मिलाकर 18 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के महापौर, उप महापौर और अन्य निर्वाचित प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे और अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान अपशिष्ट प्रबंधन, यातायात प्रबंधन, जल-भराव एवं शहरों में होने वाली समस्यायों पर भी चर्चा की जायेगी।