खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

हरदीप छाबड़ा

मोहला मानपुर अं.चौकी-आरोपी चेमन लाल पटेल पिता लोकनाथ पटेल उम्र 25 साल निवासी भैराडिही थाना कोरर जिला कांकेर के साथ माह मई 2022 से पीड़िता का प्रेम संबंध चल रहा था चेमन लाल पटेल ने मई 2022 से अब तक कई बार डरा धमका कर पीड़िता के मां पिता  को जान से मारने की धमकी देकर पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया  । पीड़िता को जब पता चला कि आरोपी ऐसा प्रेम संबंध कई लड़कियों से बना चुका है तो उसने आगे सम्बद्ध बनाने मना कर दिया । मना करने पर चेमन लाल पटेल के द्वारा पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाते हुए अपने मोबाईल फोन से वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया । अपराध को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहला – मानपुर – अं चौकी  अक्षय कुमार , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर  पुपलेश कुमार , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर एवं उप निरीक्षक कमलेश बंजारे , के कुशल नेतृत्व में  घटना के चंद घंटों में ही  आरोपी चेमन लाल पटेल को एकटकन्हार के पास घुमते हुए देखना सूचना मिलने से तत्काल हमराह स्टाफ के रवाना होकर घेराबंदी कर आरोपी चेमन लाल पटेल पिता लोकनाथ पटेल उम्र 25 साल निवासी भैराडिही थाना कोरर जिला कांकेर को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना दिनांक समय को घटना कारित करना स्वीकार करने पर विडियो बनाने में प्रयुक्त मोबाईल एवं पहने हुए अंडर वियर को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । आरोपी को पकड़ने में उप निरीक्षक कमलेश बंजारे , सउनि जगमोहन कुंजाम , प्र . आर . गौतम भुआर्य , भरत लाल मंडावी , आर . गिरीश कोमा , तुमेन्द्र रात्रे , राम सनेही , म.सहा . आर . ममता जयसवाल का विशेष योगदान रहा ।

0Shares