खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

 जिला मोहला मानपुर अं चौकी सट्टा-जुआ के कारोबार पर पुलिस ने की कार्रवाई, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार ने दिया आदेश

हरदीप छाबड़ा

मोहला मानपुर अं.चौकी(गंगा प्रकाश)।-जिला मोहला मानपुर अं चौकी के नए एसपी के आने के बाद सभी थाना प्रभारी जुआ, शराब सट्टा बाज को पकड़ने अलर्ट हो गए हैं और कार्रवाई शुरू हुई है। इस क्रम में मोहला ब्लॉक के ग्राम गोटाटोला में भी जुआ सट्टा धरपकड़ फिर से तेज हो गई है।एसपी की दहशत के चलते सट्टा लिखने वाले भूमिगत हो गए,कई तो इलाका छोड़कर कहि और चले गए है,इसी दहशत का एक और नजारा देखने को अंबागढ़ चौकी में भी मिला कि मदिराप्रेमी जंहा बैठकर जाम से जाम टकराते थे वे भी ठिकाने सुनसान पड़े हुए है,शराब भट्टी के इर्द गिर्द जो चखना दुकाने थी वे वर्तमान में बंद पड़ी हुई है,वही कई ढाबो वालो ने भी खुलेआम शराब पिलाने में अपने हाथ खड़े कर दिए है,एसपी अक्षय कुमार की नवगठित जिले में इतनी दहशत प्रवेश कर गई है कि अवैध कारोबार करने वाले लोग अब बिल्कुल सुस्त पड़ गए है और वे भूमिगत हो गए है।वही बुधवार को भी सोमाटोला में भी सट्टे की कार्यवाही की गई है,सट्टे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। पुलिस की टीम जुआ और सट्टा खेलने वाले अपराधियों पर लगातार नकेल कसने का काम कर रही है। पुलिस ने भी सट्टे के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रुपए भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस अधीक्षक  वाय अक्षय कुमार ( भापुसे ) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्ग दर्शन में चलाए जा रहे अवैध जुआ , सट्टा , शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक आशिर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में थाने की टीम द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 19/09/2022 को ग्राम गोटाटोला के नरेश कुमार साहू पिता राधे लाल साहू उम्र 40 साल साकिन गोटाटोला थाना मोहला जिला मोहला मानपुर – अं ० चौकी तथा बुधवार को हकीम बक्स पिता करीम बक्स निवासी सोमाटोला से दो नग सट्टा पट्टी व 8000 रुपये नगद जप्त किये,सट्टा खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया । इसी तरह रेड कार्यवाही के दौरान गोटाटोला वाले के आरोपी से कुल 7365 / रू एवं 04 नग सट्टा पट्टी तथा 02 नग डॉट पेन जप्त कर , आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 212/2022 धारा 4 ( क ) सट्टा एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया । इस कार्यवाही में प्र ० आर ० 894 भरत मंडावी , आर . पलेश्वर सिदार , सुनील कुमार , गिरीश कोमा , गजेन्द्र देवांगन , तुमेन्द्र कुमार रात्रे का सराहनीय योगदान रहा

0Shares