हरदीप छाबड़ा

राजनांदगांव(गंगा प्रकाश)-जिला किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मदन साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री रवि घोष एवं अमरजीत चावला, अरूण सिसोदिया सहित सुश्री सुमित्रा घृतलहरे की सहमति पश्चात प्रदेश किसान कांग्रेस अध्यक्ष रामविलास साहू एवं जिलाध्यक्ष पदम कोठारी की अनुशंसा के बाद राजनांदगांव जिला किसान कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित कार्यकारिणी सूची जारी कर दी है। सूची में जिले के सभी क्षेत्रों से पदाधिकारी बनाये गए है। गौरतलब है किसान कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी बदलने के बाद पुनः मदन साहू को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है, जिसके बाद अब उन्होंने अपनी नई टीम की घोषणा की है।
जिला किसान कांग्रेस में संरक्षक के पद पर गुलाब वर्मा एवं सुरेन्द्र दास वैष्णव को लिया गया है, जबकि कोषाध्यक्ष के पद पर टीकम साहू, प्रभारी महामंत्री संगठन के पद पर योगेन्द्र दास वैष्णव, प्रभारी महामंत्री कार्या. के पद पर दिलीप चन्द्राकर, प्रवक्ता के पद पर रवि चंद्रवंशी को लिया गया है।
ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर डोंगरगढ़ से जयचंद ठाकुर, डोंगरगॉव से चुम्मन साहू, राजनांदगांव से ओमप्रकाश साहू, छुरिया से महेन्द्रपाल, कुर्मदा से गिरधारी साहू, लालबहादुर नगर से उत्तम वर्मा, घुमका से दिनेश पुराणिक पदभार सौंपा गया है।
जिला उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद वैष्णव, होमदत्त वर्मा, महेन्द्र साहू, मदन मोहन, कमल नारायण वैष्णव, नरेन्द्र दास वैष्णव, जीवन साहू, नूतन साहू, चन्द्रशेखर मंडलोई को काबिज किया गया है।
जिला महामंत्री के पद पर शिशुपाल भारती, रोहित सोनकर, राजेन्द्र साहू, दशरथ ठाकुर, भोजराम साहू, तुलदास साहू, आरिफ खान, पुरन साहू, रामदास चंद्रवंशी, कपिल वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिला संयुक्त महामंत्री के पद पर पूरन नेताम, श्रीमती टोमिन चंद्रवंशी, भुवाल साहू, पोखन साहू, नितिन चन्द्राकर, द्वारका सिन्हा, श्रीमति भुनेश्वरी साहू, अंगद वर्मा की नियुक्ति की गई है। जिला किसान कांग्रेस के मीडिया प्रभारी के पद पर पुरूषोत्तम साहू एवं गौतम वर्मा को जिम्मेदारी दी गई है।
किसान कांग्रेस के जिला सचिव पद पर हेमशंकर चन्द्राकर, रामसाय उईके, रामबिलास कंवर, चतुरसिंग हरेन्द्र, दयाराम साहू, श्रीमति लता बंजारे, श्रीमति ललिता टार्जन साहू, श्रीमति दीपिका साहू, कमलेश्वर साहू, परमानंन्द साहू को पदस्थ किया गया है।
जिला किसान कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य के तौर पर देवलाल कवर, ईश्वर साहू, दिनदयाल मारकंडे, जागेश्वर साहू, रिखि साहू, नारद साहू, मुन्नापाल केसला, श्रीमति दिव्या हिरवानी, जीवन साहू, केशव सेन को स्थान दिया गया है।
स्थायी आमंत्रित सदस्य में मार्गदर्शन हेतु भोलाराम साहू, पदम कोठारी, दलेश्वर साहू, श्रीमति छन्नी चंदू साहू, भुनेश्वर बघेल, महेन्द्र यादव, श्रीमति रामक्षत्री चंद्रवंशी, श्रीमती कांति भंडारी, श्रीमति प्रभा साहू, श्रीमति पुष्पा वर्मा, श्रीमति हर्षिता स्वामी बघेल, अंगेश्वर देशमुख को सम्मिलित किया गया है, जबकि विशेष आमंत्रित सदस्य में श्रीमति क्रांति बंजारे, श्रीमति चित्रलेखा वर्मा, सोमेश्वर वर्मा, श्रीमति विभा साहू, अलालीराम यादव को शामिल किया गया है।