खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

गुरुचरण सिंह राजपूत

धरमजयगढ़ (गंगा प्रकाश)। नगर के बस स्टैंड में नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज स्थानीय महिला पुरुष तथा कन्यायो द्वारा मांड नदी के तट से कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा नीचेपारा जयस्तंभ चौक राजीव गांधी चौक अस्पताल सिविल लाइन और गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड में स्थित दुर्गा पंडाल पर पहुंची  कलश यात्रा में श्रद्धालु महिलाओं द्वारा द्वारा ज्योति कलश अपने सिर पर लेकर यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक, युवती, बुजुर्ग शामिल रहे। अपनी धार्मिक आस्था और परंपरा को निभाते हुए नवरात्रि के उपलक्ष पर निकाली गई इस ज्योति कलश यात्रा में माता जगदंबा की आराधना और भक्ति भाव को लेकर अब 9 दिन तक पूजा अर्चना का दौर शुरू किया जाएगा।आपको बता दे की नवरात्र पर्व की तैयारी जोरों से प्रारंभ होकर पूर्ण भी हो चुकी है। नगर के विभिन्न मंदिरों तथा दुर्गा उत्सव समिति मंदिरों ने तैयारी पूरी कर ली है। और आज नगर के विभिन्न जगहों पर मां आदिशक्ति की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक अलग-अलग रूपों में मां की पूजा-अर्चना करेंगे।

0Shares