खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download


खैरागढ़(गंगा प्रकाश)।-
रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में 24 सितम्बर 2022 शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ डी के बेलेन्द , विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे. के. वैष्णव , प्रो जी एस भाटिया प्रो जितेंद्र साखरे प्रो सुरेश आडवाणी कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्र पर दीपप्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम आरंभ हुआ। छत्तीसगढ़ महतारी राज्य गीत  एवं स्वागत गीत नगमा नियाजी , लीना वर्मा श्रुति अग्रवाल द्वारा प्रस्तुति दी गई। अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाकर स्वागत हुआ । मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ डी के बैलेंद्र ने छात्रों से रासेयो बैज लगाकर उसमें अंकित कोणार्क सूर्य मंदिर के चौबीस पहिया , आठ तीलियां हमें हमेशाआठों प्रहर देशसेवा एवं समाजसेवा में तत्पर रहने की सीख  से छात्रों को  अवगत कराते हुए समझाया विशिष्ट अतिथि छात्रसंघ प्रभारी जे.के. वैष्णव ने रासेयो लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताते नियमित गतिविधि , सात दिवसीय शिविर , रासेयो कार्यशाला में सक्रिय पूर्ण भागीदारी कर रासेयो परीक्षा देकर बी एवं सी प्रमाण पत्र प्राप्त करने एवं इसके बोनस अंक के महत्व को बताया ।  छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलकर  अपना सर्वांगीण  विकास करने एवं रासेयो को व्यक्तित्व विकास का एक अच्छा माध्यम को रेखांकित किया प्रो जितेंद्र साखरे ने छात्रों को अनुशासन में रहकर अध्ययन करने एवं स्वालंबन पर जोर दिया प्रो जी एस भाटिया ने छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने एवं रासेयो के शिविर से ग्रामसेवा देशसेवा समाजसेवा करने कहा । कार्यक्रम अधिकारी प्रो सुरेश आडवाणी ने रासेयो की स्थापना नियमित गतिविधि को समझाया 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके छात्रों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने प्रेरित किया । कार्यक्रम संचालन करते हुए शिक्षिका प्रतिभा झा ने रासेयो छात्रों को अपने अच्छे कर्म , आचरण , सरल स्वभाव में देशभक्ति जनसेवा करते हुए उत्कृष्टता लाने की बात कही । इस अवसर पर प्रो रोहित लाल देवांगन ,स्टाफ के सदस्य रासेयो छात्र दौलत मंडावी, टिकेंद्र वर्मा जय सिरसाट, नगमा नियाजी श्रुति अग्रवाल , लीना वर्मा , ढालचंद कंवर एवं बड़ी संख्या में स्वयं सेवक उपस्थित रहे कार्यक्रम संचालन शिक्षिका प्रतिभा झा एवं आभार प्रदर्शन प्रो सुरेश आडवाणी कार्यक्रम अधिकारी ने किया

0Shares