खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश

सदाराम कश्यप

मुंगेली । कलेक्टर  राहुल देव ने कल शाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय और तहसील कार्यालय मुंगेली का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में संधारित राजस्व पंजियों का अवलोकन किया और लंबित राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन अपनी राजस्व संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्यालय आते है। ऐसे में उनकी समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करना सभी राजस्व अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

      कलेक्टर ने कार्यालय की रीडर शाखा, कानूनगो शाखा, नकल शाखा, भू राजस्व वसूली शाखा, स्थापना शाखा आदि का निरीक्षण किया और सभी रिकॉर्ड अद्यतन एवं व्यवस्थित रखने की बात कही। उन्होंने फौती, त्रुटि सुधार, खाता विभाजन, आय, जाति, रिकॉर्ड दुरूस्ती, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों और प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व परिपत्र 6-4 के तहत अनुदान राशि मिलने की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम  अमित कुमार उपस्थित थे।

0Shares