मैनपुर (गंगा प्रकाश)। ब्लॉक मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी छुईहा पानी के लिए काफी परेशान हो गए हैं अन्य जगह से बाल्टी में लाकर उपयोग किया जाता है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में निवास के लिए भवन का निर्माण तो किया गया है लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने से वहां पर रख वासी काफी परेशान है पीने योग्य पानी को दूर से लाकर बड़ी मुश्किल से सीढ़ियों में चढ़ा या जाता है। तब जाकर कि उन्हें शुद्ध पेयजल मिल पाता है इतनी बड़ी मकान हाउसिंग बोर्ड के द्वारा बना तो दी गई है मगर वहां पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं की गई है जिसके कारण महिलाएं दूसरे जगह से अपने सर से पानी ला करके पानी का उपयोग कर पा रहे है । कॉलोनी में पानी बड़ी समस्या हो गई है अधिकारी कर्मचारी बाल्टी लेकर के हैंडपंप पहुंचते हैं लंबी दूरी तय करते हैं तब जाकर उन्हें पीने की पानी मिलती है ऐसी बड़ी समस्या बन गई है वही अधिकारी कर्मचारियों की कहना है कि हम प्रत्येक लोगों की समस्याओं का निराकरण करते हैं लेकिन पीने का पानी हमारे लिए समस्या बनी हुई है जिसको हाउसिंग बोर्ड के द्वारा नहीं बनाया जा रहा है जिसके कारण शुद्ध पेयजल नहीं मिल रही है। पेयजल संकट से जूझ रहे रहवासियों को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण अब तक उन्हें शुद्ध पेयजल के लिए बड़ी संघर्ष करना पड़ रहा है।
