खबरें सुन्नें के लिए बटन को दबाऐं
image_pdfPDF Download

सदाराम कश्यप

मुंगेली (गंगा प्रकाश)। बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर डॉ संजय अलंग ने आज जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम धरमपुरा में किसानों के खेत तक पहुंचकर गिरदावरी कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों द्वारा ली गई फसल के वास्तविक रकबे का खसरा एवं नक्शा से मिलान कर फसल की सही जानकारी को ही ऑनलाईन प्रविष्टि करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व अभिलेखों की शुद्धता, समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत रकबे के आधार पर किसानों को लाभ दिया जाता है। इसके लिए वास्तविक कृषक, भूमि की सही रकबे, उसमें लगाई गई फसलें इत्यादि गिरदावरी की शुद्धता पर निर्भर करता है और किसान त्रुटि रहित गिरदावरी से ही लाभान्वित होते हैं। अतः उन्होंने गिरदावरी कार्य को शत-प्रतिशत त्रुटिरहित सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने पड़त भूमि का रकबा, धान के किस्म, पेड़, मकान, सिंचाई के साधन इत्यादि की भी प्रविष्टि के संबंध में जानकारी प्राप्त की और गिरदावरी के कार्य को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने किसानों से भी चर्चा की और उनसे भूमि में ली गई फसलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर बिलासपुर राजस्व संभाग बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर (राजस्व)  अखिलेश साहू, संयुक्त कलेक्टर  नम्रता आनंद डोंगरे, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व  अमित कुमार, तहसीलदार  लीलाधर ध्रुव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares