भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं
छुरा (गंगा प्रकाश)। सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं स्काउटर के.आर. सिन्हा ने भारत स्काउट्स एवं गाइड्स स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित किया। सिन्हा ने कहा कि स्काउटिंग पूर्णरूपेण स्वैच्छिक, गैर राजनीतिक और धर्म निरपेक्ष संगठन है। अनौपचारिक शिक्षा का एक रूप है जो कैंपिंग, वुडक्राफ्ट, जलीय विज्ञान, लंबी पैदल यात्रा, एडवेंचर, बैकपैकिंग, हाइकिंग, पायनियरिंग और खेल जैसे बाहरी गतिविधियों के माध्यम से युवाओं के शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास पर केंद्रित है। स्काउटिंग आंदोलन के रूप में भी जाना जाता है। स्काउटिंग के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफंसन स्मिथ बेडेन पॉवेल के द्वारा वर्ष 1907 में 1 अगस्त से इंग्लैंड के ब्राउन सी द्वीप में 20 लड़कों के साथ एक प्रायोगिक शिविर आयोजित किया गया था। स्वतंत्र भारत में स्काउट्स एवं गाइड्स संगठन की नींव 7 नवंबर 1950 को रखी गई। वर्तमान में पूरे विश्व के 216 से अधिक देशों में स्काउटिंग आंदोलन संचालित है। स्काउटिंग का मूल उद्देश्य युवाओं में आत्म अनुशासन, देशभक्ति और समाज सेवा के मूल्यों को विकसित कर उनके चरित्र का निर्माण करना है। सिन्हा ने कहा कि स्काउटिंग अभाव में जीवन जीने की कला सिखाता है। जीवन के हर क्षण में स्काउटिंग का उपयोग होता है। स्काउटिंग स्वावलंबन की सीख देता है। सिन्हा ने आगे कहा कि स्काउटिंग आंदोलन का मूल उद्देश्य नवयुवकों के विकास में एक तरह योगदान करना है जिससे उनकी पूर्ण शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक अंतःशक्तियों की उपलब्धि हो। वे व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार नागरिक के रूप में तथा स्थानीय, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय के सदस्य के रूप में उपयोगी सिद्ध हो सके। विदित हो कि वरिष्ठ स्काउट मास्टर के.आर. सिन्हा के कुशल मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और नेतृत्व में कई स्काउट-गाइड राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित हो चुके हैं। सिन्हा ने युवाओं को स्काउटिंग से जुड़ने का आह्वान करते हुए उसके मूल उद्देश्य को जीवन में उतारने का अपील किया।
There is no ads to display, Please add some