रायपुर एयरपोर्ट से एक विमान में खराबी की खबर सामने आई है. यहां दिल्ली से आई इंडिगो की एक फ्लाइट का आधे घंटे तक गेट नहीं खुला. ऐसे में लैंड के बाद भी विमान में सवार यात्री उतर नहीं सके. इस दौरान फ्लाइट में सवार यात्री परेशान नजर आए. जिस विमान में यह खराबी आई, उसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी मौजूद थे. इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विधायक चातुंरी नद और मेयर मीनल चौबे भी इसमें सवार थे. मेयर मीनल चौबे ने कहा कि फ्लाइट लैंड होने के बाद विमान का गेट ओपन नहीं हो रहा था. ऐसे में कुछ देर तक परेशान रहे.

युक्तियुक्तकरण के प्रदर्शन में बवाल, पुलिसकर्मियों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भिड़ंत, पुलिसकर्मी व कांग्रेस कार्यकर्ता हुए घायल

इंडिगो का यह विमान दिल्ली से रायपुर पहुंचा था. लेकिन रायपुर में लैंड होने के बाद काफी देर तक कोशिश के बाद भी फ्लाइट का गेट नहीं खुला. ऐसे में विमान में बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए. करीब आधे घंटे बाद बाहर से जैसे-तैसे करके विमान का गेट खोला गया. तब तक आधे घंटे तक विमान में बैठे लोगों के बीच चिंता का माहौल रहा.

T20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, भारत और पाकिस्तान के बीच इस दिन होगा महामुकाबला

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की फ़्लाइट 6E-6312 में तकनीकी खराबी आई. जिससे रायपुर एयरपोर्ट में लैंड होने के करीब 30 मिनट बाद गेट खुले और फिर तब जाकर उसमें सवार पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक, मेयर सहित सभी यात्री प्लेन से बाहर आ सके

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version