देवेंद्र नगर/पथरी। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल (Amit Baghel) के परिवार में दु:ख की लहर है। शुक्रवार को उनकी मां का निधन हो गया। अमित बघेल को उनके पैतृक गांव पथरी में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आज शनिवार सुबह पुलिस ने उनके पास ले जाया। अंतिम संस्कार दोपहर 11:00 से 12:00 बजे के बीच संपन्न होगा।
छत्तीसगढ़ की युवती को 2 लाख रुपए में दलाल से खरीदा, जबरिया की शादी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे
Amit Baghel की मां का अंतिम संस्कार आज
पुलिस गिरफ्तारी और रिमांड
अमित बघेल को देवेंद्र नगर पुलिस ने 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। वह थाने के बाहर सरेंडर करने पहुंचे थे, लेकिन थाने से कुछ दूरी पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तार होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की।
अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए पैतृक गांव ले जाया गया
शुक्रवार की रात पुलिस अमित बघेल को उनके पैतृक गांव पथरी लेकर गई थी, लेकिन अंधेरा होने के कारण अंतिम संस्कार नहीं किया जा सका। शनिवार को उनके मां का अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार की रस्मों में शामिल होने के बाद अमित बघेल फिर से पुलिस रिमांड में रहेंगे।
फरार रहने और सुप्रीम कोर्ट की फटकार
अमित बघेल आपत्तिजनक बयानों से जुड़े मामले में करीब 26 दिनों से फरार थे। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई थी। अदालत ने स्पष्ट कहा था कि अपनी जुबान पर लगाम रखें और कानून अपना काम करेगा।
संपर्क में रहे अधिकारी
अधिकारियों ने बताया कि अमित बघेल की सुरक्षा और अंतिम संस्कार की व्यवस्था दोनों को ध्यान में रखते हुए पैतृक गांव में विशेष पुलिस तैनाती की गई है।
