फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुशंसित उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का प्रशिक्षण शासकीय ठाकुर दलगंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फिंगेश्वर में विकासखंड अंतर्गत समस्त प्राथमिक विद्यालय से एक सर्वेयर शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात् शुभारंभ हुआ प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी हेमंत साहू ने कहा उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम एक राष्ट्रव्यापी योजना है इस योजना को हम सभी को मिलकर व्यापक स्तर पर काम करते हुए मूर्त रूप में परिणित करते हुए सफल बनानी है। उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के समूह के असाक्षरों का चिन्हांकन कर उनके नाम असाक्षरों की सूची में चिन्हांकित कर जोड़ा जावे ।10 असाक्षरों को पढ़ाने के लिए एक स्वयंसेवी शिक्षक (टज्) का चयन कर गांव के सामुदायिक भवन,रंग मंच के साथ स्थानीय स्तर पर सुविधानुसार भवन का चयन कर अध्यापन कराएंगे ऐसे ही हर 10 असाक्षरों के पीछे एक स्वयं सेवी शिक्षक काम करेंगे।इस पुनीत कार्य के लिए स्थानीय निवासी मोहल्ले में निवासरत शिक्षक, सेवानिवृत्त शिक्षक, 10वी, 12 वीं व कालेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की सहायता ली जा सकती हैं जो स्वयं से पढ़ाने में इच्छुक हो। इस पुनीत कार्य में भागीदारी हेतु उन्हें सतत् रूप से प्रेरित किया जावे। उक्त स्वयं सेवी शिक्षक को उनके कार्य के परिणामस्वरूप उन्हें राज्य, जिला स्तर पर सम्मानपूर्वक प्रशस्ति पत्र तथा दसवीं बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बोनस अंक प्रदान किया जावेगा।उक्त प्रशिक्षण में नोडल अधिकारियों के अलावा फिंगेश्वर विकासखंड अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय से एक-एक शिक्षक की उपस्थिति रही।