फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी राज्य शाखा के निर्देशानुसार रेडक्रास जिला शाखा गरियाबंद के अध्यक्ष एवं कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में रेडक्रास जिला शाखा के प्रबंध समिति का गठन किया गया एवं कलेक्टर द्वारा मनोनीत निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम गरियाबंद द्वारा रेड क्रॉस प्रबंध समिति की प्रथम बैठक में प्रबंध समिति के सभी निर्वाचित सदस्यों नथमल शर्मा, बैसाखूराम साहू, संजय नेताम, देव सिंह रात्रे, मनोज कुमार, चंद्रशेखर साहू, खिरलाल नागेश, देवकी साहू, विजय कश्यप, मो. फारूक मेमन, संतोष साहू की उपस्थिति में उनके द्वारा रेडक्रास जिला शाखा गरियाबंद के प्रबंध समिति के सभापति के लिए श्रीमती मधुबाला रात्रे, उपसभापति श्रीमती पुष्पा साहू , कोषाध्यक्ष बोधन साहू एवं राज्य प्रतिनिधि के लिए रोमन लाल साहू निर्वाचित किए गए। निर्वाचित पदाधिकारीयो की घोषणा विधिवत निर्वाचन के पश्चात निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा संयुक्त कलेक्टर के द्वारा किया गया एवं सभी सदस्यों को रेडक्रास का शपथ दिलाया गया। निर्वाचन पश्चात कलेक्टर एवं अध्यक्ष दीपक अग्रवाल रेड क्रॉस जिला शाखा गरियाबंद द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान किया गया। और उन्होंने कहा पदाधिकारी एवं सदस्य गण रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा गरियाबंद द्वारा रेड क्रॉस के उद्देश्य एवं सिद्धांत एवं मानवता की सेवा के लिए लोगों को प्रेरित करेगा। कलेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा कलेक्ट भवन के नीचे एक स्वतंत्र रेड क्रॉस जिला शाखा का कार्यालय भी दिया गया है। उक्त निर्वाचन के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सचिव रेडक्रास जिला शाखा गरियाबंद डॉक्टर गार्गी यदुपाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी ए के सारस्वत विशेष रूप से उपस्थित रहे इस कार्य में सी एच ओ डॉ लक्ष्मीकांत जांगड़े जिला संगठक रोमन लाल साहू, स्टेनो सोमेश्वर ठाकुर प्रतीक चंद्रवंशी एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का विशेष योगदान रहा।