बदला मौसम का मिजाज, बारिश के आसार, किसानों की बढ़ी चिंता

 

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अचानक मौसम बदलने एवं असामयिक बरसात से जहां सर्दी, खांसी, स्वास एवं एसाडिटीटी से लोग पीड़ित हो रहे है वही शनिवार एवं रविवार की दिनभर पानी गिरने के कारण ग्राम्यांचल में आपाधापी मच गई है। धान कटाई, करपा सकलने, ढारा ले जाने से लेकर मिसाई, संग्रहण आदि सभी कार्य करना बरसात के कारण काफी कठिनाई से किया जा रहा है, वहीं इन सभी कृशि कार्य में खर्चा भी बढ़ गया है। धान खरीदी केन्द्रों में भी संग्रहण के साथ साथ धान बेचने वाले किसान बरसात से बचाने मशक्कत करते देखे जा रहे है। बाजार में तालपत्री एवं झिल्ली की बिक्री बढ़ गई है। शनिवार को अचानक मौसम बदल गया। तेज धूप की जगह आकाश पर काले बादल छाए रहे। रात्रि में पानी गिरा और रविवार सुबह से ही घनी बदली से कभी भी तेज बारिश का अंदेशा बन गया। कहीं-कहीं हल्की बुंदाबांदी हुई। जानकारी के मुताबिक इसे चक्रवाती तूफान फेजल का असर बताया जा रहा है जिसका प्रभाव पूरे अंचल सहित समूचे फिंगेश्वर क्षेत्र में भी पड़ा है। मौसम के बदलाव के चलते पूरा दिन ठंडी हवाएं चलती रही। दिन में भी लोग ठंड का अहसास किए। हर किसी को स्वेटर और शॉल में देखा गया। ग्रामीण अंचल में शनिवार एवं रविवार का दिन छुट्टी जैसा रहा। लोग अलाव जलाकर समूह में खड़े रहकर मौसम की चर्चा करते रहे। ईधर किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार से मंगलवार तक चक्रवाती तूफान फेजल का असर देखने को मिलेगा। बदली छाई रहेगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी होगा। फिंगेश्वर क्षेत्र के कई गांव में शाम होते-होते हल्की बुंदाबांदी होने लगी। कटाई के बाद सुखाए गए धान को आनन-फानन में बोरे में भरकर भीतर करने के लिए किसान-मजदूर परिवार सहित सभी नजर आए।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *