फिंगेश्वर विकासखंड में मात्र 3 प्राथमिक शाला ही पी. एम. श्री स्कूल का दर्जा पा पाई है

 

फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। हम ऐसी शिक्षा चाहते है जिससे चरित्र का निर्माण हो, मन की शक्ति बढ़े, बुद्धि का विस्तार हो और व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो। भारत के महान दार्शनिक, विचारक और समाज सुधारक स्वामी विवेकानंद का यह कथन आज भी प्रासंगिक है, क्योंकि शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके बूते मनुश्य स्वयं को स्थापित करते हुए अपने जीवन को सामाजिक, आर्थिक और नैतिक ऊॅचाइयों की ओर दिशा और दशा प्रदान करती है। स्वामी विवेकानंद के इन्हीं विचारों को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में पीएम श्री स्कूल योजना लागू की। इन स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा नवीन एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है, जिनमें स्मार्ट क्लासेज, हाईटेक लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, विशयवार सुसज्जित प्रयोगशाला, अटल टिंकरिंग लैब, मीडिया कार्नर, स्वच्छ शौचालय, आकर्शक खेल मैदान एवं सुरक्षित शाला परिसर विकसित किया गया है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी रामेन्द्र जोशी ने बताया कि फिंगेश्वर विकासखंड में मात्र 3 प्राथमिक शाला-मौलीपारा, फिंगेश्वर, पथर्रा (राजिम) एवं ग्राम रक्शा की प्राथमिक शाला को ही पी. एम. श्री स्कूल का दर्जा दिया गया है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *