बिगड़ा मौसम का मिजाज, किसानों व सोसायटियां की मुसीबत बढ़ी

 

फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। अंचल में लगातार 3 दिनों शनिवार, रविवार और आज सोमवार को बदला हुआ मौसम रहा। हल्की बारिश हुई। हालांकि दिन का तापमान सामान्य से कुछ कम रहा लेकिन पूरे अंचल में कुछ जगहों में बारिश की होने की जानकारी मिली है। बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात फेंगल का असर ब्लॉक मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में देखने को मिला है। चक्रवात के चलते रविवार एवं आज सोमवार के दिन क्षेत्र में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश हुई। अब आगामी 2 दिसंबर तक फेंगल का असर रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बताया गया कि आगामी दिनों में अंचल में घने कोहरे की वजह से दृश्यता में कमी हो सकती है। यदि मंगलवार को भी बारिश होती है तो 90 फीसदी उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी पर ब्रेक लग सकता है। इधर, रविवार-सोमवार को हुई बारिश के चलते इसका प्रभाव सीधे किसानों की खड़ी फसल पर पड़ेगा। जिन किसानों की फसल कटाई के बाद खलिहान में रखी है या उपार्जन केन्द्रों में रखी है उसकी गुणवत्ता तथा रंग प्रभावित हो सकती है। इसे लेकर किसान चिंतित है। धान खरीदी को लेकर आज 15 दिन हुए है। जिसमें महज 10 दिन ही खरीदी हो सकी है। वहीं, अभी 25 से 50 फीसदी फसल की कटाई शेश है। लेकिन अचानक आये चक्रवात ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी। मिली जानकारी के अनुसार मौसम के 4 दिनों तक खराब रहने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही जताई थी। बीती रात 9 बजे के बाद से ही मौसम में आंशिक परिवर्तन दिखाई देने लगे थे। सुबह 6 बजे तक आसमान पर बादल छा चुके थे। रविवार एवं सोमवार को भी सुबह से ही आसमान पर बादल दिखाई दे रहे थे। दोपहर को आसपास के ग्रामों में बारिश हुई। इसमें कहीं-कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित गहरे अवदाब बना हुआ है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *