फिंगेश्वर (गंगा प्रकाश)। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर विकासखंड के फिंगेश्वर, राजिम, छुरा एवं कोपरा नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 दिसंबर से अनिश्चिकालीन हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों ने बताया कि राजधानी में शनिवार को महासंघ की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया। बैठक में महासंघ के पदाधिकारी और जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। नगरीय निकाय चुनाव से पहले प्रदेश भर के नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर राज्य शासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लामबंद कर्मचारी 3 दिसंबर से काम ठप कर लंबित मांगो को लेकर आवाज बुलंद करेंगे। महासंघ के स्थानीय सदस्यों ने बताया कि राजधानी रायपुर के तुता स्थित धरना स्थल पर रिनोवेशन का काम चलने से धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली, इसलिए रायपुर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में 19 नवंबर से आंदोलन लगातार जारी है। अब 3 दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। इनकी मांगों में नगरीय निकायों में प्लेसमेंट ठेका प्रथा को तत्काल बंद करने की मांग। नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों को निकायों में 5 से 10 साल सेवा के बाद समायोजन कर एक निश्चित अवधि में नियमित किया जावे। संबंधित निकायों द्वारा प्लेसमेंट कर्मचारियों के बैंक खाते में वेतन भुगतान करने की मांग प्रमुख है।