सूरजपुर (गंगा प्रकाश)। – शिक्षा विभाग का अजब-गजब का कारनामा गुरु का काम है बच्चों को शिक्षा देना और उनके भविष्य को उज्जवल बनाना पर कभी शिक्षक स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ की वारदात करते हैं, तो कभी गुंडे मवाली बनकर बंदूक लेकर स्कूल पहुँच धमकाते नजर आते है। प्रतापपुर ब्लाक के बरबसपुर हाई स्कूल के हेड मास्टर सुशील कुमार कौशिक कुछ दिन पहले पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचकर उनके साथ पदस्थ सहकर्मी शिक्षिका को डराया धमकाया भी था। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। उनकी करतूतों की शिकायत पर शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। तो वही प्रतापपुर थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है। बहरहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हेड मास्टर पिस्टल के साथ है।
जब यह विडियो वायरल हुआ और जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि उक्त शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है,,और माना कि यह घटना गलत है जो जांच में सामने आया है उसके आधार पर कार्यवाही की गई है,,हालांकि अभी तक प्राचार्या व शिक्षा विभाग की ओर से पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई है जो एक सवाल खड़ा करती है विभाग की कार्यशैली को लेकर,, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी कि रायफल बाज शिक्षक के उपर कब एफआईआर दर्ज होती है और ऐसे शिक्षकों की कब तक सेवा समाप्ति की जाती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा,,
इस विषय पर रामललित पटेल- जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर ने बताया कि उक्त शिक्षक बंदूक लेकर स्कूल में गया था जिसकी सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है आगे स्कूल की शिक्षिका को कहा गया है कि उक्त शिक्षक पर थाने में शिकायत दर्ज काराए