गरियाबंद पुलिस के द्वारा 13 किलो ग्राम गांजा मादक पदार्थ के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

आरोपियों द्वारा अवैध परिवहन करने के नियत से रखे थे अपने कर में गांजा।

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)।  वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत गांजा, शराब,जुआ, सट्टा पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन मे आज दिनांक थाना प्रभारी राजिम को मुखबीर से सूचना मिला कि एक काला रंग के हुडई कम्पनी का कार क्रं0 CG 04 NL 5786 की पीछे की डिक्की मे अवैध मादक पदार्थ रखकर फिंगेश्वर से रायपुर की ओर जा रहा है कि सूचना पर बस स्टैंड राजिम की ओर रवाना हुआ बाद रायपुर रोड होटल के पास पहुचकर नाकाबंदी किया जो कुछ देर बाद इंतजार करने के बाद मुखबीर के बताये अनुसार काला रंग के हुडई कम्पनी का वरना कार  जो रायपुर की ओर जा रहा था जिसे घेराबंदी कर रोककर पकडा वाहन चलाने वाले से नाम पाता पूछने पर अपना नाम गेवेन्द्र साहू पिता राजूलाल साहू उम्र 18 साल सा0 खम्हरियाभाठा नियर शनिदेव मंदिर के पास चिखली रोड जुनवानी भिलाई थाना सुपेला जिला दुर्ग का बताया दूसरा संदेही आरोपी विधि संघर्षरत बालक दोनों आरोपियों के द्वारा कार के पीछे डिक्की मे मादक पदार्थ गांजा रखा था।  जिसका तौल कराने पर 13 kg 490 ग्राम होना पाया गया। इसके साथ आरोपियों का मोबाइल एवं कर को समक्ष गवाहन के कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी का यह कृत अपराध धारा 20 (ख) NDPS Act का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

         इस कार्रवाई में थाना राजिम पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *