फिंगेश्वर क्षेत्र से अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर रही गाड़िया पकड़ा रही रायपुर जिले में गरियाबंद जिले के खनिज अधिकारियो की मिलीभगत हो रही पुख्ता

 

फिंगेश्वर(गंगा प्रकाश)। विकासखंड की अनेक रेत खदानों में कार्यवाही से बचने का स्वांग रचते हुए विभागीय अधिकारियो की सलाह मशवरे के साये में दिन की बजाये इन दिनों रात में रेत का अवैध कारोबार धड़ल्ले से कर रहे है|पिछले कुछ दिनों में अवैध रेत परिवहन कर रही हाइवा गाड़िया गरियाबंद जिले से निकलकर रायपुर जिले में पकड़ा रही है|समझा जा सकता है की यह सब जिले के अधिकारियो से भ्रष्टाचार के दम पर ही संभव है|गरियाबंद जिले से धड़धड़ाती निकल रही अवैध उत्खनन कर रेत भरी हाइवा रायपुर जिला पहुंचते कैसे पकड़ी जाती है|गरियाबंद जिले से प्रतिदिन निकल रही अवैध उत्खनन से भरी गाड़िया निकलने और कार्यवाही न होने की शिकायत के बाद रायपुर जिले की टीम एलर्ट हुई है|इस अवैध कारोबार में संलिप्त रेत से भरी गाड़ियों को पकड़ने के साथ उनके मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर भारी जुर्माना राशि रायपुर खनिज विभाग वसूल कर रहा है|बताया जाता है की ऐसी कार्यवाही कर पिछले 2-3 दिनों में लगभग 4 लाख से अधिक वसूली की गयी है|खनिज विभाग की टीम ने इन गाड़ियों के ड्राइवर से पूछताछ की तो किसी प्रकार रॉयल्टी सम्बन्धी कोई कागजात नहीं थे|सभी गाड़ियों में अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा था|इस बारे में उपसंचालक खनिज के.के. गोलघाटे ने बताया की जिले में दूसरे जिले गरियाबंद,महासमुंद से रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा था|जानकारी मिलने पर रात में एलर्ट होकर अवैध उत्खनन कर आने वाली गाड़ियों को पकड़ा गया है| टीम को भेजकर 2 दिनों में 15 से अधिक गाड़ियों का चालान किया गया है|यह अभियान निरंतर चलेगा|विभागीय अधिकारियो ने बताया की जिन गाड़ियों को पकड़ा गया है उनमे रेत की लोडिंग गरियाबंद जिले की रेत खदानों से भी किया गया है|अंचल में इस तरह के मनमाने स्तर पर अधिकारियो की शह पर किये ज रहे लाखो रुपयों के अवैध उगाही के कारण रोष व्याप्त है|

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *