ई-केवाईसी नही कराने वाले राशनकार्डधारी होगें खाद्यान्न से वंचित – जिला खाद्य अधिकारी

 

सुविधाओं से लाभान्वित होने कराये राशन कार्ड का ई-केवाईसी

 

गरियाबंद (गंगा प्रकाश)। जिला खाद्य अधिकारी सुधीर चन्द्र गुरू ने बताया है कि आने वाले समय में विभाग के द्वारा ई-केवाईसी पूर्ण नहीं करने वाले हितग्राहियों के राशन रोके जायेंगें। साथ ही एक भी सदस्यों के ई-केवाईसी नहीं कराने वाले राशनकार्डों की पहचान विभाग ने कर ली है। उन्होंने ई-केवाईसी कराने से छुटे हुए राशन कार्डधारियों से ई-केवाईसी पूर्ण कराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि शासकीय राशन दुकान से खाद्यान्न सुविधा का लाभ निरंतर लेने के लिए अपने राशनकार्ड में शामिल सदस्यों से ई-केवाईसी जरूर कराये। खाद्य अधिकारी ने बताया कि गरियाबंद जिले मे वर्तमान मे 2 लाख 12 हजार 432 राशनकार्ड प्रचलित हैं। जिनमें 6 लाख 55 हजार 520 सदस्य शामिल हैं। उक्त सदस्यों में से 5 लाख 86 हजार 198 सदस्यों का ई-केवाईसी पूर्ण हो गया है। जिले में अभी भी 69 हजार 322 सदस्यों ने अपना ई-केवाईसी पूर्ण नहीं कराया है। राशनकार्डों की संख्या के आधार पर देखें तो 8 हजार 836 ऐसे राशन कार्डधारी हैं जिनके एक भी सदस्य ने ई-केवाईसी नहीं कराया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि ऐसे राशनकार्डों की जमीनी स्तर पर जांच कराकर निरस्त करने के निर्देश प्राप्त हुए है। सभी राशनकार्ड हितग्राहियों से अपील है कि दिसम्बर, 2024 तक शेष ई-केवाईसी को पूर्ण कराकर खाद्यान्न का लाभ प्राप्त करते रहें।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *