Avaidh Sharaab Network , कवर्धा। जिले में नकली शराब निर्माण के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पोड़ी क्षेत्र में व्यापक कार्रवाई की है। लंबे समय से चल रहे अवैध देसी शराब नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पुलिस टीम ने गुड़ बनाने की फैक्ट्री की आड़ में तैयार हो रही नकली शराब का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने पूर्व सरपंच नंदकुमार कुर्रे सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
IND vs SA 2nd Test : टीम इंडिया की शर्मनाक हार, दक्षिण अफ्रीका ने किया क्लीन स्वीप
गुड़ फैक्ट्री के अंदर चल रहा था अवैध शराब निर्माण का अड्डा
पुलिस की छापेमारी में यह सामने आया कि
-
बाहर से देखने में सामान्य लग रही गुड़ निर्माण फैक्ट्री,
-
अंदर बड़े पैमाने पर नकली देशी शराब तैयार करने का गोरखधंधा कर रही थी।
फैक्ट्री के भीतर से खाली शराब की बोतलें, ढक्कन, ब्रांडेड लेबल-स्टिकर, जर्किन, प्लास्टिक के केन, रासायनिक पदार्थ, और पैकिंग मशीन बरामद किए गए। इन वस्तुओं का उपयोग बड़ी मात्रा में नकली शराब तैयार करने और उसे बाजार में सप्लाई करने के लिए किया जा रहा था।
सघन छापेमारी में बरामद भारी मात्रा में सामग्री
पुलिस ने मौके से—
-
नकली शराब तैयार करने के रसायन,
-
दर्जनों कार्टन खाली बोतलें,
-
पैकिंग मशीनें,
-
शराब के नकली ब्रांडिंग स्टिकर,
-
भरे हुए जर्किन और केन,
-
अवैध उत्पादन में उपयोग होने वाले उपकरण
जप्त किए हैं। बरामद सामग्री से संकेत मिल रहा है कि यहां बड़े पैमाने पर अवैध शराब का उत्पादन महीनों से जारी था।
पांच आरोपी गिरफ्त में, नेटवर्क की जाँच जारी
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी में पोड़ी के पूर्व सरपंच नंदकुमार कुर्रे का नाम सबसे प्रमुख है। उसके साथ चार अन्य सहयोगियों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है और कई अन्य लोग भी इसमें जुड़े हो सकते हैं।
पूछताछ के आधार पर पुलिस अब सप्लाई चेन और फाइनेंशियल नेटवर्क की भी जांच कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने दी कार्रवाई की जानकारी
कवर्धा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब निर्माण की खबरें लगातार प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की योजना बनाई गई।
उन्होंने कहा—
-
“यह कार्रवाई जिले में चल रहे अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता है।
-
आगे भी ऐसे नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
स्थानीय लोगों में राहत, प्रशासन सख्त मोड में
पोड़ी क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब की शिकायतें मिल रही थीं। इस बड़े खुलासे के बाद स्थानीय लोगों ने राहत जताई है। प्रशासन ने संकेत दिया है कि इस तरह के अवैध धंधों पर अब और भी सख्त निगरानी रखी जाएगी।
जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफल कार्रवाई
कवर्धा पुलिस की इस छापेमारी से यह साफ हो गया है कि नकली शराब का यह नेटवर्क न केवल क्षेत्र में स्वास्थ्य के लिए खतरनाक था, बल्कि राजस्व की भी भारी हानि कर रहा था। पुलिस ने इलाके में अपनी निगरानी बढ़ा दी है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
इस कार्रवाई को नकली शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी हालिया सफलता माना जा रहा है।
