गरियाबंद, 2 नवंबर 2025। नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने तीन अलग-अलग जंगल क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री और राशन का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार, शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में पुलिस टीम को यह सामग्री मिली।
सर्च ऑपरेशन में मिली खतरनाक सामग्री
बरामद सामान में 4 नग कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाका एवं बड़ी मात्रा में राशन सामग्री शामिल है। पुलिस का कहना है कि नक्सलियों ने इस सामग्री को सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगलों में डंप किया था।
समय रहते बरामदगी से टली बड़ी घटना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यदि यह विस्फोटक सामग्री समय रहते नहीं मिलती, तो नक्सली इसका उपयोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने में कर सकते थे। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में भी तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
There is no ads to display, Please add some
