रायपुर- भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव की नई टीम का ऐलान हो गया है. नई टीम में नए चेहरों को स्थान दिया गया है.बता दें कि किरण सिंहदेव की नई टीम को लेकर चर्चा कई दिनों से सरगर्म थी. जनवरी में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर काबिज हुए थे, तब से वे अपनी पुरानी टीम के साथ काम कर रहे हैं. इनमें से अनुराग सिंहदेव नई जिम्मेदारी में आ गए, संजय श्रीवास्तव को भी नई जिम्मेदारी मिल चुकी है. रामू रोहरा महापौर के तौर पर सामने आ गए हैं.
अटकलें इस बात को लेकर थी कि पहले विष्णु देव साय की पहले बनेगी, या फिर किरण सिंहदेव की टीम बनेगी. आखिरकार विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल विस्तार से पहले ही अब किरण सिंहदेव की नई टीम अस्तित्व में आ गई है. जानकार बताते हैं कि इस टीम को बनाने के लिए संगठन मंत्री पवन साय, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, सह संगठन मंत्री शिवप्रताप सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, प्रभारी नितिन नबीन के अलावा मुख्य़मंत्री विष्णु देव साय के भी साथ किरण सिंहदेव ने चर्चा की है.
देखिए पूरी सूची –
There is no ads to display, Please add some
