रायपुर: श्री रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने के एवज में वसूली करने वाले छह आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से जुड़े तीन डॉक्टर भी शामिल हैं. इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, बीजेपी सरकार का यही जीरो टॉलरेंस है. CBI स्वतंत्रत एजेंसी है. जहां गड़बड़ी होती है वहां CBI कार्रवाई करती है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.
Chhattisgarh : जान हथेली पर रख मिक्सर मशीन पर मजदूरों का सफर, हादसों के बाद भी नहीं बदले हालात
बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, दिल्ली के कुल 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की थी. सीबीआई ने छत्तीसगढ़ में 3 डॉक्टरों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. यह कार्रवाई मेडिकल कॉलेजों में मान्यता दिलाने के एवज में मोटी वसूली करने के मामले में की गई.
CG – महिला आरक्षक की संदिग्ध मौत, कमरे में फंदे पर लटकी मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी
श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, नवा रायपुर के पदाधिकारियों, निरीक्षण कर रहे डॉक्टरों और अन्य बिचौलियों के विरुद्ध सीबीआई ने मामला दर्ज किया है. सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में डॉ. अशोक डी. शेल्के, डॉ. मंजप्पा और चित्रा मदनहल्ली समेत 6 लोग शामिल हैं. सभी आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया है.