रायपुर – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्रस्तावित नारायणपुर दौरा रद्द कर दिया गया है। अब वे सुरक्षा बलों के कमांडर्स से रायपुर में ही मुलाकात करेंगे। बता दें कि अमित शाह आज से दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। वे नारायणपुर दौरे पर जाने वाले थे लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते उनका दौरान अचानक से रद्द कर दिया गया है।
ये है गृह मंत्री अमित शाह के नारायणपुर दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम, जिसे किया गया रद्द
सुबह 11:00 बजे वे रायपुर से BSF हेलिकॉप्टर द्वारा नारायणपुर के लिए रवाना होंगे।
दोपहर 12:15 बजे BSF कैंप, इरकभट्टी (नारायणपुर) पहुंचेंगे।
इसके बाद सड़क मार्ग से नेल्लानार गांव पहुंचकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे।
दोपहर 1:45 बजे BSF कैंप लौटकर दोपहर का भोजन करेंगे।
दोपहर 2:20 से 3:20 बजे तक सुरक्षा बलों के जवानों से संवाद करेंगे।
इसके बाद वे रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और शाम 4:30 बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
There is no ads to display, Please add some
