Chhattisgarh Crime News : राजिम। गरियाबंद जिला कार्यालय में पदस्थ नगर सैनिक गोपीराम मिरी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। उस पर पहली, दूसरी और तीसरी शादी के बाद अब चौथी शादी की तैयारी करने का गंभीर आरोप लगा है। तीसरी पत्नी सुशीला रात्रे ने पुलिस और जिला अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है।
संविधान में आस्था रखकर आगे बढ़ रहा है विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत : सीएम विष्णु देव साय
कुंवारा बताकर की थी तीसरी शादी, ढाई साल साथ रखकर किया उत्पीड़न – सुशीला का आरोप
रायपुर निवासी सुशीला रात्रे ने शिकायत में बताया कि गोपीराम मिरी ने खुद को कुंवारा बताते हुए 13 अप्रैल 2023 को उससे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ विवाह किया और लगभग ढाई साल तक गरियाबंद में किराए के मकान में रखकर साथ जीवन-यापन किया।
सुशीला का आरोप है कि 22 सितंबर 2025 को ग्राम बकली में ससुराल वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई। उसे हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया गया और मुंह दबाने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने थाना राजिम में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई।
चौथी शादी की तैयारी, सामाजिक सम्मेलन में लेकर गया था बायोडाटा
पीड़िता का कहना है कि गोपीराम अब चौथी शादी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह अभनपुर में आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन में बायोडाटा लेकर भी गया था। सुशीला ने पुलिस अधीक्षक, नगर सेना मुख्यालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
