Collectors Conference 2025 रायपुर, 12 अक्टूबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन मंत्रालय में किया गया। बैठक में आगामी 15 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी को लेकर कलेक्टरों और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए गए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। इसके साथ ही प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के साथ पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से चौकसी बढ़ाने और अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने पर जोर दिया। साथ ही विशेष पिछड़ी जनजातियों के किसानों के पंजीयन के लिए विशेष शिविरों के माध्यम से शत-प्रतिशत पंजीयन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टरों को यह भी निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कोई भी पात्र किसान लाभ से वंचित न रहे और समयबद्ध तरीके से योजना का लाभ दिलाया जाए। बस्तर और सरगुजा संभाग में इस पर विशेष फोकस रखने को कहा गया।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा, “हमारी सरकार किसानों का एक-एक दाना धान खरीदेगी। किसान पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीयन समय पर पूरा किया जाए।” साथ ही दूरस्थ अंचलों में नेटवर्क की समस्या होने पर विशेष शिविर लगाकर पंजीयन करने और किसान पंजीयन में धीमी प्रगति वाले जिलों से आगे की कार्ययोजना की जानकारी लेने के निर्देश दिए।
There is no ads to display, Please add some




