IPS Pushkar Sharma IB Posting : रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2018 बैच के तेजतर्रार और जांबाज़ आईपीएस अधिकारी पुष्कर शर्मा को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर प्रतिनियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से रिलीव कर दिया है। गृह मंत्रालय द्वारा कुछ समय पहले ही उनकी नई पोस्टिंग का आदेश जारी किया गया था। अब वे जल्द ही दिल्ली में नई जिम्मेदारी संभालेंगे।वर्तमान में वे वीआईपी बटालियन, माना (रायपुर) में कमांडेंट के रूप में सेवा दे रहे थे।

गरियाबंद में नवजीवन की ओर कदम… उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की महापरीक्षा में शामिल हुए 22 आत्मसमर्पित नक्सली

 पटना से IB तक — संघर्ष, योग्यता और सफलता की प्रेरक कहानी

मूल रूप से पटना (बिहार) के रहने वाले पुष्कर शर्मा का जीवन कठिन परिश्रम और बड़े सपनों की मिसाल है। तकनीकी पृष्ठभूमि, मजबूत शैक्षणिक रिकॉर्ड और कड़ी मेहनत ने उन्हें UPSC से लेकर IB के उच्च पद तक पहुंचाया।

 प्रारंभिक शिक्षा

  • पिता सरकारी इंजीनियर थे, जिसके कारण उनका बचपन कई शहरों में बीता।

  • KG-1 से कक्षा 10 तक की शिक्षा फतेहपुर (उत्तरप्रदेश) में।

  • 11वीं–12वीं की पढ़ाई और IIT की तैयारी कोटा (राजस्थान) में।

 उत्कृष्ट इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि

  • IIT-BHU से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.Tech।

  • ग्रेजुएशन विषय को ही UPSC में ऑप्शनल चुना।

 UPSC में चौथे प्रयास में हासिल की सफलता

  • लगातार समर्पण के बाद चौथे प्रयास में 228वीं रैंक, और चयन भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के लिए।

 आईपीएस सेवा यात्रा: फील्ड से मुख्य नेतृत्व भूमिकाओं तक

17 दिसंबर 2018 को पुलिस सेवा में शामिल होने के बाद पुष्कर शर्मा को छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित हुआ। इसके बाद उनकी तैनातियाँ निरंतर बढ़ती जिम्मेदारियों और उपलब्धियों का परिचय देती हैं।

 प्रमुख पोस्टिंग्स

  • प्रशिक्षु आईपीएस – रायगढ़

  • सीएसपी – अंबिकापुर

  • एडिशनल एसपी (नक्सल ऑपरेशन) – नारायणपुर

  • पुलिस अधीक्षक (SP) – सारंगढ़-बलाईगढ़ (पहली जिला कमान)

  • कमांडेंट – VIP बटालियन, माना (रायपुर)

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उनकी प्रभावी रणनीति और जमीनी स्तर की सक्रियता ने उन्हें एक मजबूत पुलिस अधिकारी की पहचान दी है।

 अब नई चुनौती: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट डायरेक्टर

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के बाद राज्य सरकार ने उन्हें रिलीव कर दिया है। अब वे दिल्ली जाकर देश की सबसे संवेदनशील खुफिया एजेंसी में अहम भूमिका निभाएंगे।यह नियुक्ति उनके करियर का न केवल बड़ा मोड़ है बल्कि छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए भी गौरव की बात है।

 क्यों महत्वपूर्ण है यह पोस्टिंग?

  • IB में असिस्टेंट डायरेक्टर का पद अत्यंत रणनीतिक और उच्च महत्व का होता है।

  • राष्ट्रीय सुरक्षा, इंटेलिजेंस कोऑर्डिनेशन और संवेदनशील ऑपरेशन्स जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई जाती है।

  • इस पद पर तैनाती किसी भी अधिकारी की क्षमता और दक्षता की बड़ी स्वीकृति मानी जाती है।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version