Korba Railway Station : कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब रायपुर जा रही हसदेव एक्सप्रेस (Hasdeo Express) से उतरने की कोशिश में एक युवती ट्रेन के पहियों के नीचे आने से बाल-बाल बच गई। मौके पर मौजूद टीटी (TT) और रेलवे पुलिस (RPF) की त्वरित कार्रवाई से युवती की जान बच गई, जिसने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मचा दिया।
छत्तीसगढ़ में ACB- EOW का छापा: DMF और आबकारी घोटाले से जुड़े अधिकारियों- कारोबारियों के घर दी दबिश
सुबह 6:35 बजे का घटनाक्रम
यह घटना सुबह लगभग 6 बजकर 35 मिनट पर हुई, जब हसदेव एक्सप्रेस रायपुर के लिए रवाना हो रही थी। ट्रेन के प्लेटफॉर्म छोड़ते ही, दो सगी बहनें दौड़ते हुए आईं और चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगीं।
-
बड़ी बहन किसी तरह चलती ट्रेन में चढ़ गई।
-
छोटी बहन को मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस ने खतरा भांपते हुए चढ़ने से रोक दिया।
जान जोखिम में डालने वाला पल
छोटी बहन को स्टेशन पर खड़ा देख, बड़ी बहन ने तुरंत चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह संतुलन खो बैठी और फिसलकर लगभग ट्रेन के पहियों के नीचे आने ही वाली थी।तत्काल बचाव कार्य: युवती को फिसलते देख, प्लेटफॉर्म पर तैनात रेलवे पुलिस (RPF) और टिकट परीक्षक (TT) ने बिना समय गंवाए हस्तक्षेप किया। उन्होंने तुरंत दौड़कर युवती को सुरक्षित बाहर निकाला। यह दृश्य इतना भयावह था कि स्टेशन पर मौजूद सभी यात्रियों की निगाहें उन पर टिक गईं।
यात्रियों को सख्त हिदायत
इस घटना के बाद, टीटी और रेलवे पुलिस ने युवती को उसकी जान जोखिम में डालने वाली हरकत के लिए फटकार लगाई। साथ ही, अन्य यात्रियों को भी चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने के खतरों के बारे में सख्ती से समझाया।
-
चलती ट्रेन में चढ़ना/उतरना जानलेवा: रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास करना कानूनी रूप से अपराध होने के साथ-साथ अत्यंत खतरनाक है।
-
एक और घटना टली: इसी दौरान, एक अन्य परिवार को भी एक साल की मासूम बच्ची के साथ चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास से रोका गया, जिससे एक और संभावित दुर्घटना टल गई।
रेलवे ने एक बार फिर सभी यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे नियमों का पालन करें और ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ें या उतरें। रेलवे कर्मचारियों की यह बहादुरी और सूझबूझ एक बड़ी दुर्घटना को टालने में सफल रही, जिसने एक परिवार को बड़े सदमे से बचा लिया।
