KVS NVS teacher recruitment : नई दिल्ली: देशभर में सरकारी शिक्षक और शिक्षा विभाग से जुड़ी नौकरियों का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए इस साल की सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) की संयुक्त भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दोनों संस्थानों में 14 नवंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं और उम्मीदवारों के लिए कुल 14,967 पदों पर भर्तियाँ निकली हैं।यह भर्ती उन सभी उम्मीदवारों के लिए बेहद बड़ा अवसर है जो वर्षों से स्थायी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे थे, खासकर टीचिंग और शिक्षा क्षेत्र की तैयारी कर रहे युवा।

Delhi Bomb Threat : पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी से पहले धमकी भरा मेल, सुरक्षा बढ़ाई गई

14,967 पदों पर भर्ती — लगभग हर योग्यता के लिए मौका

इस वर्ष केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय की भर्तियाँ सबसे बड़े पैमाने पर हो रही हैं। इनमें लगभग हर कैटेगरी और हर योग्यता के उम्मीदवारों को आवेदन का मौका मिलेगा।

भर्ती में शामिल प्रमुख पद:

 टीचिंग पद

  • PRT (Primary Teacher)

  • TGT (Trained Graduate Teacher)

  • PGT (Post Graduate Teacher)

  • प्रिंसिपल

  • वाइस प्रिंसिपल

  • लाइब्रेरियन

 नॉन-टीचिंग पद

  • क्लर्क

  • असिस्टेंट

  • लैब अटेंडेंट

  • स्टोरकीपर

  • डेप्युटी सेक्शन ऑफिसर

  • स्टेनोग्राफर

  • कंप्यूटर ऑपरेटर

  • तकनीकी सहायक आदि

कुल मिलाकर, यह भर्ती अभियान लगभग हर क्षेत्र और हर डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए बड़े अवसर लेकर आया है।

योग्यता क्या होनी चाहिए?

 TGT (टीजीटी)

  • संबंधित विषय में ग्रेजुएशन

  • B.Ed अनिवार्य

  • CTET पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता

 PGT (पीजीटी)

  • संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन

  • B.Ed जरूरी

 PRT (प्राइमरी टीचर)

  • 12वीं पास

  • D.El.Ed / BTC या समकक्ष शिक्षक प्रशिक्षण

  • CTET प्राथमिक स्तर अनिवार्य

 प्रिंसिपल / वाइस-प्रिंसिपल

  • मास्टर डिग्री

  • B.Ed

  • 9–12 वर्ष का प्रशासनिक/शैक्षणिक अनुभव

 नॉन-टीचिंग पद

  • 10वीं पास

  • 12वीं पास

  • ग्रेजुएट

  • डिप्लोमा/ITI
    (पद के अनुसार योग्यता अलग-अलग)

आवेदन प्रक्रिया शुरू — जानें कैसे करें आवेदन?

CBSE ने भर्ती का पूरा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

➡ आवेदन की शुरुआत: 14 नवंबर 2025
➡ आवेदन मोड: Online
➡ भर्ती निकाय: KVS + NVS (संयुक्त भर्ती)

वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने का बड़ा मौका

सरकारी और केंद्रीय स्कूलों में नौकरी पाने का सपना देखने वाले शिक्षकों के लिए यह ऐतिहासिक भर्ती मानी जा रही है। विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए यह बहुत ही फायदेमंद है, जिनके पास—

  • TET पास

  • B.Ed

  • D.El.Ed

  • स्पेशलाइज्ड टीचिंग डिग्री है।

है।इसी तरह, नॉन-टीचिंग स्टाफ के लिए भी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

WhatsApp us

Exit mobile version