Richa Ghosh Scripts History: देश की महिला विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में नाबाद 32 रन बनाते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. भारतीय महिला टीम की तरफ से वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 140 के अधिक स्ट्राइक रेट से शुरूआती 1000 रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. यही नहीं ऋचा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाली दूसरी जबकि पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों की तरफ से यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर रायपुर में वायुसेना का एयर शो, गूंजेगा शौर्य और पराक्रम का उद्घोष
दूसरे टी20 मुकाबले में दिखा ऋचा घोष का विस्फोट
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में ऋचा घोष जबर्दस्त लय में नजर आईं. उन्होंने अपनी टीम के लिए छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 20 गेंदों का सामना किया. इस बीच 160.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 32 रन बनाने में कामयाब रहीं. इस दौरान उनके बल्ले से छह खूबसूरत चौके निकले. नतीजन भारतीय टीम 181 रन के आंकड़े को प्राप्त करने में कामयाब हो पाई.
पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 6 महीने की जेल, बांग्लादेश की कोर्ट ने सुनाया फैसला
देश में ‘लेडी धोनी’ नाम से मशहूर हैं ऋचा
ऋचा घोष देश में ‘लेडी धोनी’ नाम से मशहूर हैं. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी शैली पुरुष टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से काफी मिलती जुलती है. वह माही की तरह ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और टीम में निचले क्रम में फिनिशर के तौर पर बल्लेबाजी करने आती हैं. महिला प्रीमियर लीग में उनके शानदार प्रदर्शन और फिनिशिंग एबिलिटी ने उनके इस उपनाम को और मजबूत किया है.
ऋचा घोष का टी20 करियर
बात करें ऋचा घोष के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने खबर लिखे जाने भारतीय महिला टीम की तरफ से 64 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 53 पारियों में 27.81 की औसत से 1029 रन निकले हैं. ऋचा के नाम टी20 क्रिकेट में दो अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 143.12 की स्ट्राइक रेट अबतक बल्लेबाजी की है.