Negligence of a quack doctor बिलासपुर, 7 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक झोलाछाप डॉक्टर द्वारा लगाए गए इंजेक्शन के बाद 8 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना सरगांव थाना क्षेत्र के धरदई गांव की है। मृतक बच्चे की पहचान युग यादव के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि युग कुछ दिनों से बुखार और सर्दी से पीड़ित था। वह हाल ही में मनेन्द्रगढ़ में अपनी नानी के घर गया हुआ था, वहीं उसकी तबीयत बिगड़ने पर स्थानीय झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया गया। डॉक्टर ने बिना उचित जांच के बच्चे को इंजेक्शन दे दिया, जिसके बाद उसकी हालत और भी ज्यादा बिगड़ गई।
इलाज के नाम पर लापरवाही
युग की तबीयत बिगड़ती देख परिजन उसे पहले सरगांव और फिर सोमवार सुबह बिलासपुर के सिम्स अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजन बोले – इलाज नहीं, हत्या है ये!
शोक में डूबे परिजनों का कहना है कि झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही ने उनके बच्चे की जान ले ली। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
There is no ads to display, Please add some




