Police Transfer , बिलासपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए कुल 8 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस बदलाव में जिले के चार थानों के प्रभारी और एसीसीयू (ACCU) प्रभारी भी शामिल हैं।

Vision 2047 : शीतकालीन सत्र से पहले सियासत गरमाई, बघेल ने सरकार को घेरा

Police Transfer

फेरबदल के बाद संबंधित थाना प्रभारियों को तुरंत प्रभाव से अपने नए दायित्व संभालने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक मानकों के तहत किए गए इस तबादले को पुलिस व्यवस्था में संतुलन और कार्यों की सुचारू गति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कानून-व्यवस्था, जांच प्रक्रिया और पुलिसिंग की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने की जरूरत महसूस की जा रही थी। जिलों में अपराध नियंत्रण और जनता से जुड़े मामलों के समाधान में तेजी लाने के उद्देश्य से यह परिवर्तन आवश्यक माने गए।

एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि इस बदलाव का उद्देश्य क्षेत्रीय कार्यों में प्रभावशीलता बढ़ाना और पुलिस अधिकारियों को नए अनुभव के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने का अवसर देना है। जिन थाना क्षेत्रों में लगातार व्यस्तता और संवेदनशीलता अधिक है, वहां अनुभवी अधिकारियों की नियुक्ति को प्राथमिकता दी गई है।

नव-नियुक्त थाना प्रभारियों और अधिकारियों ने भी अपनी नई जिम्मेदारियां संभालने की तैयारी शुरू कर दी है। स्थानीय स्तर पर पुलिस विभाग के इस कदम को सकारात्मक माना जा रहा है, जिससे कानून-व्यवस्था में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।बिलासपुर जिले में इस प्रकार के व्यापक फेरबदल से आने वाले दिनों में पुलिस कार्यप्रणाली में बदलाव और जनता से जुड़े मामलों के निपटारे में गति आने की संभावना है।


There is no ads to display, Please add some
WhatsApp Facebook 0 Twitter 0 0Shares
Share.

About Us

Chif Editor – Prakash Kumar yadav

Founder – Gangaprakash

Contact us

📍 Address:
Ward No. 12, Jhulelal Para, Chhura, District Gariyaband (C.G.) – 493996

📞 Mobile: +91-95891 54969
📧 Email: gangaprakashnews@gmail.com
🌐 Website: www.gangaprakash.com

🆔 RNI No.: CHHHIN/2022/83766
🆔 UDYAM No.: CG-25-0001205

Disclaimer

गंगा प्रकाश छत्तीसगढ के गरियाबंद जिले छुरा(न.प.) से दैनिक समाचार पत्रिका/वेब पोर्टल है। गंगा प्रकाश का उद्देश्य सच्ची खबरों को पाठकों तक पहुंचाने का है। जिसके लिए अनुभवी संवाददाताओं की टीम हमारे साथ जुड़कर कार्य कर रही है। समाचार पत्र/वेब पोर्टल में प्रकाशित समाचार, लेख, विज्ञापन संवाददाताओं द्वारा लिखी कलम व संकलन कर्ता के है। इसके लिए प्रकाशक, मुद्रक, स्वामी, संपादक की कोई जवाबदारी नहीं है। न्यायिक क्षेत्र गरियाबंद जिला है।

Ganga Prakash Copyright © 2025. Designed by Nimble Technology

You cannot copy content of this page

WhatsApp us

Exit mobile version